भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच विशाखापट्टनम में खेला गया। भारत ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर तीसरा मुकाबला जीता और 2-1 से सीरीज पर कब्जा जमाया।
साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए क्विंटन डी कॉक (106) और बावुमा (48) की बदौलत 47.5 ओवर में 270 रन बनाए। कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा ने चार-चार विकेट चटकाए। 271 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 39.5 ओवर में एक विकेट खोकर मैच जीत लिया।
रोहित शर्मा ने 73 गेंद पर 75 रन की पारी खेली। वहीं, यशस्वी जायसवाल ने 121 गेंद पर नाबाद 116 रन बनाए। वहीं, विराट कोहली ने तेज खेलते हुए 45 गेंद पर नाबाद 65 रन बनाए। उनके बल्ले से विजयी चौका निकला।