भारतीय दृष्टिहीन टीम ने पाकिस्तान को फाइनल में हराकर शारजाह में खेले गए 'ब्लाइंड वर्ल्ड कप' का खिताब अपने नाम कर लिया।
पाकिस्तान ने भारत के सामने निर्धारित 40 ओवरों में 309 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में भारत ने दो विकेट बाकी रहते खिताबी जीत हासिल कर ली। भारत की जीत में कप्तान अजय रेड्डी 62 और सुनील रमेश ने 93 रन बनाए।
भारत की यह जीत दो और खास वजहों से यादगार रही। भारत ने दूसरी बार यह विश्व कप जीता है। इससे पहले उसने साल 2014 में दक्षिण अफ्रीका (केपटाउन) में खेला गया विश्व कप जीता था। भारत की इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर बधाई दी है।
Congratulations to our cricket team for winning the 2018 Blind Cricket World Cup! They make the nation proud and inspire every Indian with their game as well as phenomenal attitude. True champions!
— Narendra Modi (@narendramodi) January 20, 2018
पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए बादर मुनीर के शानदार अर्धशतक से दृष्टिहीन विश्व कप के पांचवें संस्करण के फाइनल में भारत के खिलाफ मजबूत स्कोर खड़ा किया। मुनीर के अलावा रियासत खान ने 48 और कप्तान नासिर अली ने 47 रन की पारी खेली।