Advertisement

टेस्ट में भारत चौथे स्थान पर बरकरार

भारत ने आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में चौथा स्थान बरकार रखा है लेकिन फिलहाल इस एशियाई टीम से एक अंक पीछे इंग्लैंड के पास आस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी एशेज शृंखला के दौरान आगे बढ़ने का मौका है।
टेस्ट में भारत चौथे स्थान पर बरकरार

बुधवार को कार्डिफ में एशेज शृंखला शुरू होगी तो इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया दोनों इस प्रतिष्ठित सीरीज के जीतने के अलावा रैंकिंग में सुधार करने की कोशिश करेंगे। इंग्लैंड 97 अंक के साथ भारत से पीछे पांचवें स्थान पर है। वह दशमलव अंक तक गणना करने पर पाकिस्तान से आगे है। दूसरी तरफ आस्ट्रेलिया 111 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है।

इंग्लैंड अगर शृंखला 3-0 या इससे बेहतर अंतर से जीतता है दूसरे स्थान पर पहुंच सकता है लेकिन अगर आस्ट्रेलिया पांचवें टेस्ट जीत जाता है तो मेजबान टीम सातवें स्थान पर खिसक जाएगी। इसके विपरीत 5-0 की जीत से आस्ट्रेलिया के 118 अंक हो जाएंगे और उसके तथा शीर्ष पर चल रहे दक्षिण अफ्रीका के बीच 12 अंक का अंतर रह जाएगा। इंग्लैंड की टीम अगर पांचवें मैच में जीत दर्ज करती है तो आस्ट्रेलिया चौथे स्थान पर खिसक जाएगा।

इंग्लैंड अगर 3-0 या 4-। से जीत दर्ज करता है तो आस्ट्रेलिया अपने इस चिर प्रतिद्वंद्वी से पीछे तीसरे स्थान पर खिसक जाएगा। टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में आस्ट्रेलिया के उप कप्तान स्टीवन स्मिथ अपना शीर्ष स्थान बचाने के इरादे से उतरेंगे। स्मिथ को अभी दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स पर पांच अंक की बढ़त हासिल है। इस बीच विराट कोहली 10वें स्थान के टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष 10 में शामिल एकमात्रा भारतीय हैं।

दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन की अगुआई वाली टेस्ट गेंदबाजों की सूची में भारत के किसी भी गेंदबाज को शीर्ष 10 में जगह नहीं मिली है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad