विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय खिलाड़ियों ने घरेलू मैदान पर टीम के 250वें टेस्ट में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 376 रन का विशाल लक्ष्य दिया था। मेहमान टीम ने शुरू में बेहतर खेल दिखाया लेकिन चाय के बाद के सत्र में बुरी तरह बिखर गई और 81.1 ओवर में 197 रन पर सिमट गई। इससे पहले भारत ने दूसरी पारी में 76.5 ओवर में 263 रन बनाए। न्यूजीलैंड की पूरी टीम ईडन गार्डेन की अजीबोगरीब पिच पर विफल रही जिसका तेज गेंदबाजों और स्पिनरों ने भरपूर फायदा उठाया। भारत के लिए अश्विन ने 82 रन देकर और रविंद्र जडेजा ने 41 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए। तेज गेंदबाजों में मोहम्मद शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 46 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। अब दोनों टीमें तीसरे टेस्ट के लिए इंदौर रवाना होंगी जहां आठ अक्तूबर से मुकाबला शुरू होगा। इसके बाद टीमें पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगी।
न्यूजीलैंड पर 178 रन की शानदार जीत से श्रृंखला में अजेय बढ़त बनाने के साथ ही भारत अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष से हटाकर नंबर एक बन गया है। भारत ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त से आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है। भारतीय टीम इस श्रृंखला के खत्म होने के बाद अपडेट तक आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में इसी स्थान पर बरकरार रहेगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला के शुरू होने से पहले कोहली की टीम पाकिस्तान से महज एक अंक से पिछड़ रही थी और उसे 2003 से शुरू की गई मौजूदा रैंकिंग प्रणाली में चौथी बार नंबर एक बनने के लिए श्रृंखला में जीत की दरकार थी। भारतीय टीम इससे पहले नवंबर 2009 से अगस्त 2011 तक शिखर पर रही थी और फिर वह जनवरी से फरवरी 2016 के बीच थोड़े समय के लिए और अगस्त 2016 में पहले स्थान पर रही थी।