Advertisement

अफगानिस्तान पर मंडराया पारी से हार का खतरा, पहली पारी में 109 रनों पर सिमटी टीम

टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के अपने पहले मैच में ही अफगानिस्तानी टीम पहली पारी में महज 109 रनों पर सिमट गई।...
अफगानिस्तान पर मंडराया पारी से हार का खतरा, पहली पारी में 109 रनों पर सिमटी टीम

टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के अपने पहले मैच में ही अफगानिस्तानी टीम पहली पारी में महज 109 रनों पर सिमट गई। ऐसे में उस पर पारी से हार का खतरा मंडराने लगा है, क्योंकि फॉलोअन खेलने उतरी अफगानिस्तान टीम चार बल्लेबाज 26 रन पर ही पवेलियन लौट चुके हैं। इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए। अफगानिस्तान टीम पहली पारी के आधार पर भारत से 365 रन पीछे थी।

इससे पहले बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में चल रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन हार्दिक पांड्या ने 94 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 71 रन बनाए। तेज गेंदबाज उमेश यादव ने 21 गेंद पर 26 रनों की पारी खेली। भारत की तरफ से पहले पारी में शिखर धवन ने सबसे अधिक 107 रन बनाए। वहीं, मुरली विजय ने भी शतकीय पारी खेलते हुए 105 रन बनाए। अफगानिस्तान की तरफ से अहमदजई ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए।

अफगानिस्तान की पहली पारी महज 27.5 ओवर में ही 109 रनों पर सिमट गई। अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा मोहम्मद नबी ने 24 रनों की पारी खेली, वहीं आर अश्विन ने 27 रन देकर चार विकेट लिए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad