Advertisement

कोहली का रिकार्ड दोहरा शतक, भारत के छह विकेट पर 687 रन

कप्तान विराट कोहली के लगातार चौथी टेस्ट श्रृंखला में चौथे दोहरे शतक के रिकार्ड से भारत ने बांग्लादेश के कमजोर गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ एकमात्र टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को छह विकेट पर 687 रन के विशाल स्कोर पर पारी घोषित की।
कोहली का रिकार्ड दोहरा शतक, भारत के छह विकेट पर 687 रन

बांग्लादेश ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट गंवाकर 41 रन बना लिये थे। उमेश यादव ने सलामी बल्लेबाज सौम्या सरकार का विकेट झटका।

कोहली ने 204 रन की पारी खेली और उन्होंने इस तरह महान सर डान ब्रैडमैन और राहुल द्रविड़ के रिकार्ड को तोड़ा जिन्होंने लगातार श्रृंखलाओं में तीन दोहरे शतक लगाये थे। कोहली ने इससे पहले वेस्टइंडीज : 200 :, न्यूजीलैंड : 211 : और इंग्लैंड : 235 : के खिलाफ दोहरे शतक जड़े थे।

टीम का छह विकेट पर 687 रन का स्कोर भी विश्व रिकार्ड है क्योंकि कोई भी टीम इससे पहले लगातार तीन टेस्ट मैचों में 600 रन से ज्यादा का स्कोर नहीं बना सकी है। इससे पहले भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई और चेन्नई में ऐसा किया था।

भारत के लिये अच्छी खबर यह रही कि टीम में वापसी करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा खुद पर दिखाये गये भरोसे पर खरे उतरे और उन्होंने 155 गेंदों में नाबाद 106 रन बनाये जो उनका दूसरा टेस्ट शतक है।

रिद्धिमान और रविंद्र जडेजा :नाबाद 60 रन: ने मिलकर भारत को प्रति ओवर में चार से ज्यादा रन बनाने में मदद की। इन दोनों ने सातवें विकेट के लिये 118 रन की अटूट साझेदारी की।

अजिंक्य रहाणे ने 133 गेंद में 82 रन बनाये, वह भी इंग्लैंड सीरीज के दौरान खराब फार्म और चोट से वापसी के बाद लय में लौटे। पिच कुछ टर्न हो रही है, बांग्लादेश के बल्लेबाजों को मैच बचाने के लिये कड़ी मशक्कत करनी होगी, हालांकि स्पिनर आर अश्विन और जडेजा के सामने यह अंसभव ही दिखता है।

कोहली ने अपनी पारी के दौरान जो कई रिकार्ड बनाये उनमें एक घरेलू सत्र में सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने का रिकार्ड भी शामिल है। उन्होंने वीरेंद्र सहवाग के रिकार्ड को तोड़ा।

दूसरे दिन का पहला सत्र कोहली के नाम रहा जिन्होंने पांच घंटे से भी कम समय में दोहरा शतक जमाया। उन्होंने इस बीच 239 गेंदें खेली तथा 24 चौके लगाये। इस पारी से उन्होंने फिर जतला दिया कि वह किस स्तर के बल्लेबाज है।

कोहली ने लंच के बाद अपना दोहरा शतक पूरा किया और फिर स्पिनर ताईजुल इस्लाम की आर्म बाल पर लेट कट करने के प्रयास में पगबाधा आउट हुए। लेकिन तब तक उन्होंने सुनिश्चित कर दिया था कि भारत की इस मैच में दूसरी बार बल्लेबाजी करने की नौबत नहीं आएगी।

कोहली और रहाणे ने चौथे विकेट के लिये 222 रन जोड़े। रहाणे शतक से चूक गये, युवा मेहदी हसन मिराज ने बायें हाथ के स्पिनर ताईजुल इस्लाम की गेंद पर एक हाथ से डाइव करते हुए शानदार कैच लपका। रहाणे ने अपनी 133 गेंद की पारी में 11 चौके लगाये।

भारत ने शुरूआती सत्र में 121 रन और दूसरे सत्र में 143 रन जोड़े। बाद में साहा ने आक्रामक रवैया अपनाया। बंगाल के विकेटकीपर ने 155 गेंद में छह चौके और दो छक्के जड़े। उन्होंने बांग्लादेश के सबसे सफल गेंदबाज ताईजुल :156 रन देकर तीन विकेट: की गेंद पर छक्का जड़कर शतक पूरा किया।

रिद्धिमान और जडेजा की जोड़ी ने 25.3 ओवर में 118 रन जोड़े। जडेजा ने 78 गेंद में चार चौके और दो गगनचुंबी छक्कों से 60 रन बनाये।

बांग्लादेश के गेंदबाजों ताईजुल, तास्किन अहमद :127 रन देकर एक विकेट:, कामरूल इस्लाम रब्बी :100 रन देकर कोई विकेट नहीं:, मेहदी हसन मिराज :165 रन देकर एक विकेट:, साकिब अल हसन :104 रन देकर कोई विकेट नहीं: ने 100 से ज्यादा रन गंवाये। भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad