Advertisement

जून अंत में टीम इंडिया वेस्‍टइंडीज दौरे में पांच वन डे खेलेगी

भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के ठीक बाद वेस्टइंडीज का दौरा करेगी। इस दौरे पर टीम इंडिया 5 एकदिवसीय और 1 टी 20 मैच खेलेगी।
जून अंत में टीम इंडिया वेस्‍टइंडीज दौरे में पांच वन डे खेलेगी

चैंपियंस ट्राफी 1 से 18 जून तक होगी और टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा 23 जून से शुरू होगा। वेस्टइंडीज दौरे पर भारत 5 एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के अलावा एक अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेलेगा। इस दौरे पर 9 जुलाई को टीम इंडिया अपना अंतिम मैच टी20 खेलेगी।

पहला वनडे 23 जून को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा। दूसरा वनडे 25 जून को पोर्ट ऑफ स्पेन में ही होगा। तीसरा वनडे 30 जून को एंटिगुआ में तथा चौथा वनडे 2 जुलाई को एंटिगुआ में ही खेला जाएगा।

पांचवां वनडे 6 जुलाई को जमैका में खेला जाएगा। दौरे में एकमात्र टी 20 मैच 9 जुलाई को जमैका में ही खेला जाएगा।  

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad