Advertisement

भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथा वनडे: ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट खोकर बनाए 334 रन, वॉर्नर ने लगाया शतक

बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा वन डे खेला जा रहा है। भारत ने...
भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथा वनडे: ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट खोकर बनाए 334 रन, वॉर्नर ने लगाया शतक

बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा वन डे खेला जा रहा है। भारत ने पिछले तीन मैच जीतकर सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

स्कोर- ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट खोकर 334 रन बनाए। डेविड वॉर्नर ने अपना 14वां वनडे शतक लगाया।

भारत की तरफ से उमेश यादव ने चार विकेट झटके और केदार जाधव ने एक विकेट लिया।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 124 रन और एरॉन फिंच ने 94 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में दो बदलाव किए हैं। मैक्सवेल की जगह मैथ्यू वेड और आगर की जगह जैम्पा को टीम में शामिल किया है। वहीं टीम इंडिया की बात करें तो कुलदीप यादव, बुमराह और भुवनेश्वर को आराम दिया गया है और उनकी जगह उमेश यादव, मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल को जगह दी गई है।

विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम शनदार लय में है। पिछले तीनों मैचों में टीम इंडिया ने शानदार परफॉर्मेंस देते हुए सीरीज अपने कब्जे में कर ली है। अब उसका इरादा क्लीन स्वीप पर है। कोहली की नजरें इस मैच को जीत कर महेंद्र सिंह धोनी के रिकार्ड को तोड़ने पर होंगी। भारतीय टीम जीत हासिल कर लेती है तो कोहली वनडे मैचों में कप्तान के तौर पर लगातार सबसे ज्यादा जीत (लगातार नौ मैच जीत चुके हैं) हासिल करने के मामले में धोनी को पीछे छोड़ देंगे।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad