Advertisement

भारत के 455 रन के बाद इंग्लैंड संकट में

रविचंद्रन अश्विन ने बल्ले से कमाल दिखाने के बाद गेंद से भी धमाल मचाया जिससे भारत ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में 455 रन बनाने के बाद इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट पर 103 रन करके अपनी स्थिति मजबूत कर ली।
भारत के 455 रन के बाद इंग्लैंड संकट में

अश्विन (20 रन पर दो विकेट) और पदार्पण कर रहे जयंत यादव (11 रन पर एक विकेट) ने तीसरे और अंतिम सत्र में अधिकांश समय इंग्लैंड को बैकफुट पर रखा और भारत को नियमित अंतराल पर सफलताएं दिलाई। दिन का खेल खत्म होने पर बेन स्टोक्स और जानी बेयरस्टो 12-12 रन बनाकर खेल रहे थे। इंग्लैंड की टीम को फालोआन टालने के लिए अब भी 153 रन की दरकार है जबकि उसके पांच विकेट शेष हैं।

भारतीय गेंदबाजों के दबदबे का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इंग्लैंड की टीम ने अंतिम सत्र में 33 ओवर में 69 रन बनाकर चार विकेट गंवाए। भारतीय कप्तान विराट कोहली (167)  इससे पहले एक कैलेंडर वर्ष में तीन दोहरे शतक जड़ने वाला पहला भारतीय बल्लेबाज बनने से चूक गए जिसके बाद अश्विन (58) और जयंत (35) ने आठवें विकेट के लिए 64 रन की उम्दा साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 450 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

मोहम्मद शमी (15 रन पर एक विकेट) ने भारत को शानदार शुरूआत दिलाई जब उन्होंने तीसरे ओवर में ही इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक (02) को बोल्ड कर दिया।

जो रूट (53) और सलामी बल्लेबाज हसीब हमीद (13) ने इसके बाद 18 से अधिक ओवर तक भारतीय गेंदबाजों को सफलता से महरूम रखा। रूट ने इस बीच कुछ आकर्षक शाट खेले लेकिन हमीद को क्रीज पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। रूट ने शमी पर शुरूआत में ही दो चौके जड़े जबकि उमेश यादव पर भी चौका मारा। रूट और हमीद ने चाय तक टीम का स्कोर एक विकेट पर 34 रन तक पहुंचाया।

दोनों ने 21वें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन तक पहुंचाया लेकिन इसी ओवर में हमीद गैरजरूरी दूसरा रन लेने की कोशिश में रन आउट हो गए। रूट ने रविंद्र जडेजा की गेंद को मिडविकेट पर खेला लेकिन जयंत ने दौड़ लगाते हुए इसे रोक लिया। हमीद इस बीच दूसरा रन लेने के लिए दौड़ पड़े लेकिन जयंत के थ्रो करने पर रूट ने उन्हें लौटा दिया। हमीद के क्रीज पर लौटने से पहले ही विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने उन्हें रन आउट कर दिया। हमीद ने 50 गेंद का सामना किया लेकिन एक भी बाउंड्री नहीं लगाई।

बेन डकेट (05)  इसके बाद अश्विन की सीधी गेंद को चूककर बोल्ड हुए। रूट ने जडेजा की गेंद पर दो रन के साथ 91 गेंद में अर्धशतक पूरा किया लेकिन अश्विन के अगले ओवर में गेंद को उठाकर खेलने की कोशिश में लांग आफ पर उमेश को आसान कैच दे बैठे।

जयंत ने इसके बाद अपने दूसरे ही ओवर में मोईन अली (01) को पगबाधा आउट करके इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट पर 80 रन किया। मोईन को अंपायर कुमार धर्मसेना ने नाटआउट दिया था लेकिन भारत के रिव्यु लेने पर तीसरे अंपायर ने उनके फैसले को पलट दिया।

स्टोक्स तीन रन के निजी स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब जयंत की गेंद बेल्स से टकराई लेकिन वह गिरी नहीं। स्टोक्स और बेयरस्टो ने हालांकि दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड को और झटके नहीं लगने दिए।

सुबह के सत्र में आफ स्पिनर मोईन अली (98 रन पर तीन विकेट) के तीन झटकों के बाद अश्विन ने पदार्पण कर रहे जयंत यादव (35) के साथ आठवें विकेट के लिए 64 रन जोड़कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

मोईन ने अपने दिन के दूसरे ओवर में कोहली को आउट करने के बाद साहा (03) और जडेजा (00) को भी पवेलियन भेजकर भारत का स्कोर सात विकेट पर 363 रन कर दिया।

अश्विन ने हालांकि 17 रन पर मिलने जीवनदान का फायदा उठाकर हरियाणा के जयंत के साथ उम्दा साझेदारी की जिससे भारत के अंतिम पांच विकेटों ने 104 रन जुटाए। अश्विन ने 95 गेंद की अपनी पारी के दौरान छह चौके मारे। उन्होंने 86 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।

भारत ने दिन की शुरूआत चार विकेट पर 317 रन से की। आज 151 रन से आगे बल्लेबाजी करने उतरे कोहली आउट होने वाले पहले बल्लेबाज रहे।

 

दूसरी नयी गेंद सिर्फ दो ओवर पुरानी थी इसलिए इंग्लैंड ने दिन की शुरूआत दो तेज गेंदबाजों जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्राड के साथ की लेकिन उन्हें पिच से अधिक मदद नहीं मिली। पहले आठ ओवर में ये दोनों गेंदबाज सफलता हासिल नहीं कर पाए। कुक ने नौवें ओवर में आफ स्पिनर मोईन को मौका दिया और उन्होंने अपने दूसरे ओवर में कोहली को स्लिप में बेन स्टोक्स के हाथों कैच करा दिया जबकि पिछली गेंद पर स्टोक्स ने अश्विन को कैच टपकाया था। कोहली ने 267 गेंद की अपनी पारी में 18 चौके मारे।

मोईन ने इसके बाद तीन गेंद के भीतर साहा और जडेजा को पवेलियन भेजा।

भारत एक बार फिर डीआरएस का सही इस्तेमाल नहीं कर पाया। साहा के पगबाधा के फैसले की असफल समीक्षा की गई जबकि जडेजा के खिलाफ अंपायर कुमार धर्मसेना के फैसले को चुनौती नहीं दी गई जबकि अगर ऐसा होता तो भारतीय आलराउंडर को नाटआउट करार दिया जाता। रीप्ले में दिखा कि गेंद विकेटों से नहीं टकरा रही थी। अश्विन और जयंत ने इसके बाद 19 .। ओवर तक इंग्लैंड के गेंदबाजों को सफलता से महरूम रखा और टीम का स्कोर 400 रन के पार पहुंचाया।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad