बीसीसीआई की विज्ञप्ति के अनुसार, बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति की बैठक शनिवार 19 दिसंबर को दिल्ली के आईटीसी मौर्या होटल में शाम पांच बजे होगी जिसमें आस्ट्रेलिया के आगामी दौरे के लिए भारतीय टीम चुनी जाएगी।
भारतीय टीम तीन सप्ताह के दौरे पर आस्ट्रेलिया में पांच एकदिवसीय और तीन टी20 मैच खेलेगी। इस दौरे पर भारत एमसीजी, एससीजी, वाका , एडीलेड ओवल और गाबा पर मैच खेलेगा।
कार्यक्रमः एकदिवसीय शृंखला :
12 जनवरी : पहला वनडे, पर्थ
15 जनवरी : दूसरा वनडे, ब्रिसबेन
17 जनवरी : तीसरा वनडे, मेलबर्न
20 जनवरी : चौथा वनडे , कैनबरा
23 जनवरी : पांचवां वनडे, सिडनी
टी20 मैच :
26 जनवरी : पहला टी20, एडीलेड
29 जनवरी : दूसरा टी20, मेलबर्न
31 जनवरी : तीसरा टी20, सिडनी।