Advertisement

36 साल की मिताली राज 200 वनडे खेलने वाली पहली महिला बनीं

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज 200 वनडे मैच खेलने वाली दुनिया की पहली महिला खिलाड़ी बन...
36 साल की मिताली राज 200 वनडे खेलने वाली पहली महिला बनीं

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज 200 वनडे मैच खेलने वाली दुनिया की पहली महिला खिलाड़ी बन गईं। उन्होंने अपना 200वां मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार को हैमिल्टन में खेला। 36 साल की मिताली रन के मामले में भी दुनिया में सबसे आगे हैं। उन्होंने 51.33 की औसत से 6622 रन बनाए और इस दौरान सात शतक भी लगाए  और रोचक बात तो यह है कि विराट और रोहित को भी अपने 200वें मुकाबलो में कप्तानी करते हुए हार मिली व मिताली को भी अपने 200वें मुकाबले में हार नसीब हुई।  

200वें मैच में मिताली का स्कोर

मिताली अपने 200वें मैच में कुछ खास नहीं कर सकी। उन्होंने इस मैच में 28 गेंद में सिर्फ 9 रन ही बनाए। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने एक हजार रन पूरे करने के लिए मिताली को इस मुकाबले में 11 रन बनाने थे, लेकिन वह सिर्फ 9 रन ही बना सकीं और सिर्फ 2 रन से इस रिकॉर्ड से चूक गईं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का आखिरी और तीसरा मैच था, जिसे कीवी टीम ने 8 विकेट से जीत लिया। हालांकि, पहला और दूसरा मैच जीतकर भारत पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुका है।

1999 में किया डेब्यू

मिताली राज ने इस सीरीज के दूसरे मैच में 63 रन की पारी खेली थी। भारतीय कप्तान ने 1999 में अपना पहला डेब्यू मैच आयरलैंड के खिलाफ खेला था। तब से अब तक भारतीय महिला टीम ने कुल 263 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से मिताली ने 200 मुकाबलों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मिताली ने अब तक 10 टेस्ट और 85 टी-20  मैच खेले हैं जिनमें क्रमश: 663 और 2283 रन बनाए हैं।

दुनिया की टॉप 3 खिलाड़ी

मिताली के बाद दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की कार्लोट एडवर्ड (1999-2016) हैं, उन्होंने 191 मैच में 38.16 की औसत से 5992 रन बनाए, इसमें 9 शतक शामिल हैं। इनके अलावा तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क (1991-2005) ने 118 मैचों में 47.49 की औसत से 4844 रन बनाए, साथ ही 5 शतक भी लगाए।

टॉप भारतीय खिलाड़ी

भारतीय खिलाड़ियों में बात करें तो मिताली के बाद अंजुम चौपड़ा (1995-2012) हैं, इन्होंने भारत के लिए 127 मैच खेलकर 31.38 की औसत से 2856 रन बनाए हैं और एक शतक लगाया है। इनके बाद हरमनप्रीत कौर तीसरे स्थान पर काबिज हैं, हरमनप्रीत ने अब तक 93 मैचों में 34.52 की औसत से 2244 रन बनाए, इसमें 3 शतक शामिल है।

धोनी और कोहली को पछाडा

लेकिन हाल ही में जो खास बात उभरकर सामने आई है, वह है स्कोर चेज करने के मामले में उनका विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी से भी बेहतर प्रदर्शन करना। अब यह तो आप जानते ही हैं कि विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी को चेज गुरू कहा जाता है, लेकिन मिताली राज के सफलतापूर्वक चेज के औसत ने उन्हें इन दोनों का भी 'गुरु' बना दिया है। अगर औसत की बात करें तो तीसरे नम्बर पर है विराट कोहली 96.23 के साथ काबिज हैं, महेन्द्र सिंह धोनी 103.7 के औसत के साथ दूसरे पर और इन दोनों को पछाड़ते हुए मिताली राज 111.29 के औसत के साथ शीर्ष पर हैं।

वास्तव में करीब दो दशक का करियर मिताली राज की खेल और देश के लिए प्रतिबद्धता को बयां करने के लिए काफी है। अभी भी मिताली क्रिकेट को छोड़ती दिखाई नहीं पड़ रही हैं। और उम्मीद है कि आने वाले समय में और कई बड़े रिकॉर्ड मिताली अपने नाम करेंगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad