Advertisement

पांचवा वनडे: रोहित शर्मा फॉर्म में लौटे, टीम इंडिया का 50 ओवर में स्‍कोर 274/7

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच छह मैचों की वनडे सीरीज का पांचवां मुकाबला पोर्ट एलिजाबेथ में खेला जा रहा...
पांचवा वनडे: रोहित शर्मा फॉर्म में लौटे, टीम इंडिया का 50 ओवर में स्‍कोर 274/7

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच छह मैचों की वनडे सीरीज का पांचवां मुकाबला पोर्ट एलिजाबेथ में खेला जा रहा है। खराब फॉर्म के कारण आलोचकों के निशाने पर आए रोहित शर्मा (115 रन) ने पांचवें वनडे में शानदार शतक लगाकर जोरदार वापसी की लेकिन उनकी इस पारी के बावजूद भारतीय टीम आज यहां दक्षिण अफ्रीका  के खिलाफ निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 274 रन ही बना सकी।

भारतीय पारी को इस स्‍कोर पर रोकने का पूरा श्रेय तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी (चार विकेट) को जाता है, जिन्‍होंने रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या और श्रेयस अय्यर को जल्‍दी-जल्‍दी आउट कर 300 के करीब बढ़ रही टीम इंडिया के कदमों पर ब्रेक लगा दिया। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्‍लेबाजी के लिए उतारा। शिखर धवन (34), कप्‍तान विराट कोहली (36) और श्रेयस अय्यर (30) ने रोहित शर्मा के साथ स्‍कोर को तेजी से आगे बढ़ाया। इस समय तक ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया 300 रन या इससे अधिक का स्‍कोर करेगी लेकिन विराट और रहाणे के रन आउट होने और फिर एंडिगी के दिए झटकों के कारण यह संभव नहीं हो सका।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad