टेस्ट सीरीज़ में वाइटवॉश करने के बाद भारतीय टीम ने दांबुला में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में श्रीलंका को बडे़ अंतर 9 विकेट से हरा दिया। भारत की ओर से शिखर धवन ने 90 गेंदो में नाबाद 132 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। ये धवन के वनडे करियर का 11वां शतक है। वहीं कप्तान विराट कोहली ने भी नाबाद 82 रन बनाए।
#INDvSL 1st ODI: India beat Sri Lanka by nine wickets in Dambulla.
— ANI (@ANI) August 20, 2017
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल (34 रन पर तीन विकेट) और आफ स्पिनर केदार जाधव (26 रन पर दो विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत ने श्रीलंका को पहले वनडे में 43.2 ओवर में 216 रन पर ढेर कर दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 28.5 ओवर में ही 220 रन बनाकर 9 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।
श्रीलंका को डिकवेला और गुणातिलका ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 74 रन जोड़े। एक वक्त पर श्रीलंका का स्कोर 1 विकेट पर 139 रन था और वो काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी। लेकिन दूसरा विकेट गिरते ही श्रीलंका की पारी 216 पर ढह गई।
श्रीलंका की ओर से निरोशन डिकवेला ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए। वहीं आखिरी 6 बैट्समैन मिलकर केवल 16 रन ही बना सके। भारत के लिए अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं केदार जाधव, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल को 2-2 विकेट मिला।