Advertisement

शमी का चौथे टेस्ट में खेलना संदिग्ध

घुटने में सूजन से जूझ रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का इंग्लैंड के खिलाफ कल से शुरू हो रहे चौथे क्रिकेट टेस्ट में खेलना संदिग्ध है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि शमी के खेलने के बारे में फैसला आज शाम को लिया जायेगा।
शमी का चौथे टेस्ट में खेलना संदिग्ध

उन्होंने कहा,  हम आज शाम को फैसला लेंगे कि वह खेल सकेगा या नहीं। मोहाली टेस्ट के बाद उसके घुटने में सूजन आ गई थी लिहाजा हमें इस बारे में सही फैसला लेना होगा। कोहली ने कहा,  चूंकि उसका घुटने का आपरेशन हो चुका है तो हम कोई जोखिम नहीं लेना चाहते वरना वह पूरे सत्र के लिये बाहर हो जायेगा। हम देखेंगे कि उसे कितने आराम की जरूरत है।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad