थम्पी ने सौराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान पर पत्रकारों से कहा , आईपीएल युवा घरेलू क्रिकेटरों के लिये अच्छा मंच है। यहां अंतरराष्टीय क्रिकेटरों के साथ खेलने का मौका मिलता है। मेरे लिये यह बहुत बड़ा अवसर है।
थम्पी को गुजरात लायंस ने 85 लाख रूपये में खरीदा जबकि उसका बेसप्राइज 10 लाख रूपये था। उन्होंने कहा कि टी20 प्रारूप गेंदबाजों के लिये काफी चुनौतीपूर्ण है। उन्होंने कहा , सबसे छोटे प्रारूप में गेंदबाजी करना सबसे कठिन है। मैं खुशकिस्मत हूं कि कप्तान सुरेश रैना और प्रवीण कुमार तथा मुनाफ पटेल जैसे अनुभवी गेंदबाजों से टिप्स मिल रहे हैं।
गुजरात लायंस को पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स से यहां खेलना है। इस मैच में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी मौजूद रहेंगे। केकेआर के मालिक शाहरूख खान और जूही चावला के भी आने की उम्मीद है।
भाषा