Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से धोनी के खेलने का रास्ता साफ

आईपीएल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की वापसी तय है। साथ ही आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल की बैठक से ये...
चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से धोनी के खेलने का रास्ता साफ

आईपीएल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की वापसी तय है। साथ ही आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल की बैठक से ये लगभग साफ हो गया है कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स का ही हिस्सा होंगे।

पीटीआई के मुताबिक, एक टीम को अपने 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने का अवसर दिया जा सकता है।

इनमें टीम अपने तीन प्लेयर को रिटेन कर सकती है, जबकि बाकी दो प्लेयर में उसके पास राइट टू मैच का अधिकार होगा। राइट टू मैच के मुताबिक, अगर प्लेयर पर बोली लगती है तो वह ये कार्ड चलकर उस प्लेयर को बोली की राशि के साथ ही अपनी टीम में शामिल कर सकती है।

इस बैठक में टीम के खर्च की रकम को भी बढ़ाने पर भी चर्चा हुई है। बैठक में शामिल हुए एक अधिकारी ने बताया कि बैठक में तय हुआ है कि टीम अपने तीन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है, उनके अलावा दो प्लेयर्स को राइट टू मैच का अधिकार होगा।

दो सालों का प्रतिबंध झेलने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स अगले सीजन से वापसी कर रही हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad