Advertisement

ग्रीन पार्क में भारत खेलेगा 500 वां टेस्ट, सभी पूर्व कप्तान होंगे सम्‍मानित

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 22 सितंबर से भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच होगा। इस टेस्‍ट के साथ भारत इतिहास रचने जा रहा है। यह भारत का 500वां टेस्ट मैच होगा और इसे यादगार बनाने के लिये उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ :यूपीसीए: उन सभी जीवित कप्तानों को ग्रीन पार्क बुलाकर सम्मानित करने की योजना बना रहा है, जिन्होंने अभी तक टेस्ट मैचों में भारत की अगुआई की है और देश में ही रह रहे हैंं।
ग्रीन पार्क में भारत खेलेगा 500 वां टेस्ट, सभी पूर्व कप्तान होंगे सम्‍मानित

यूपीसीए के निदेशक और आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले पहले टेस्ट मैच की तैयारियों का जायजा लेने सोमवार को यहां ग्रीन पार्क स्टेडियम पहुंचे। बाद में भाषा से बातचीत में उन्होंने कहा कि ग्रीन पार्क को भारत के 500 वें टेस्ट मैच की मेजबानी का सौभाग्य प्राप्त हुआ है और वे इस टेस्ट मैच के लिये विशेष तैयारियां कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि भारत के पूर्व टेस्ट कप्तानों को ग्रीन पार्क में आमंत्रित किया है और उन्हें मैच शुरू होने से पहले विशेष प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

इसके अलावा पूर्व टेस्ट कप्तानों के सम्मान में विशेष डिनर पार्टी का आयोजन किया जाएगा जिसमें भारत की वर्तमान क्रिकेट टीम के सभी सदस्य शामिल होंगे। 500वें टेस्ट के लिए ग्रीन पार्क को विशेष रूप से सजाया जाएगा।

उनसे पूछा गया कि किन-किन पूर्व कप्तानों को आमंत्रित किया गया तो उन्होंने बताया कि सुनील गावस्कर कमेंटेटर के रूप में और अनिल कुंबले टीम के कोच के रूप में टीम के साथ आ ही रहे हैं। इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, कपिल देव, रवि शास्त्राी, राहुल द्रविड़, के श्रीकांत जैसे सभी पूर्व कप्तानों को निमंत्रण भेजा जा रहा है।

क्रिकेट प्रेमियों के बीच मैच को लेकर उत्साह बढ़ाने के बाबत शुक्ला ने कहा कि टिकटों के दाम काफी कम रखे गये हैं। अभी तक आनलाइन टिकट बिक रहे थे लेकिन अब शहर के प्रमुख स्थानों पर बड़े शो रूम के माध्यम से भी टिकट बेचे जायेंगे। हमें उम्मीद है कि 26000 दर्शकाें की क्षमता वाला यह स्टेडियम भर जाएगा।

उन्होंने बताया कि स्कूली बच्चों और दिव्यांग बच्चों को टेस्ट मैच फ्री में दिखाने की भी यूपीसीए की योजना है। इसके लिये यूपीसीए के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन और स्कूलों के प्रबंधकाें से बात करके रणनीति बनाई है ताकि बच्चों और दिव्यांगों को स्टेडियम आने में कोई परेशानी न हो। मैच के मददेनजर न्यूजीलैंड के क्रिकेट अधिकारियों की टीम कानपुर आ चुकी है और वे स्टेडियम की तैयारियों से संतुष्ट दिखे।

यूपीसीए के अनुसार ग्रीन पार्क पूरी तरह से तैयार है और अन्य तैयारियां भी करीब-करीब पूरी कर ली गई हैं। पुलिस और जिला प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। ग्रीन पार्क में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 22 से 26 सितंबर के बीच है। लेकिन दोनों क्रिकेट टीमों के 19 सितंबर तक शहर आने की संभावना है। भाषा एजेंसी 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad