Advertisement

केन विलियम्सन को सनराइजर्स हैदराबाद की कमान

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के लिए सनराइजर्स...
केन विलियम्सन को सनराइजर्स हैदराबाद की कमान

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की कमान सौंपी गई है। वह दक्षिण अफ्रीका दौरे के समय बॉल टैंपरिंग के आरोप में प्रतिबंधित ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वार्नर की जगह लेंगे।


सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी  (सीइओ) के षणमुगम ने आज ट्वीट कर  इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि हम आईपीएल 2018 के लिए केन विलियम्सन को हैदराबाद का कप्तान बनाकर खुशी महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विलियम्सन ने इस पद को स्वीकार कर लिया है।

विलियम्सन ने भी कप्तानी मिलने पर उत्साह जताते हुए कहा कि मैंने इस सत्र के लिए हैदराबाद की कप्तानी स्वीकार कर ली है। टीम के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ नेतृत्व एक बेहतरीन मौका है। मैं इस चुनौती को लेकर बहुत उत्साहित हूं।

टीम के कप्तान के लिए शिखर धवन का भी नाम चल रहा था पर टीम प्रबंधन ने विलियम्सन पर भरोसा जताया। आइपीएल में हिस्सा ले रही आठ टीमों में से वे इकलौते विदेशी हैं जिन्हें किसी टीम की कप्तानी दी गई है। अभी विलियम्सन इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में व्यस्त हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad