वार्नर ने हैदराबाद में आईपीएल उदघाटन समारोह के दौरान कोहली से बात की। उन्होंने कहा, हां मेरी विराट से बात हुई थी। हम अब भी दोस्त हैं। हम दोनों ने एक दूसरे के साथ एसएमएस से बातचीत की।
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान ने कहा, हम सभी जानते हैं कि हम सभी के पास अपना काम होता है। आपको (पत्रकारों) लिखना होता है सही या गलत। हम खिलाड़ी हैं। इसी तरह से खेल चलता है। लेकिन इससे हटकर हम अब भी बहुत अच्छे दोस्त हैं।
वार्नर ने अपनी टीम के आईपीएल दस में जीत के साथ शुरूआत करने पर खुशी जतायी। सनराइजर्स ने अपने पहले मैच में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को 35 रन से हराया था।
उन्होंने कहा कि वह अभी पक्के तौर पर नहीं कह सकते कि बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान कब टीम से जुड़ेंगे। इसके साथ उन्होंने साफ किया कि मौजूदा चैंपियन होने का उनकी टीम पर किसी तरह का दबाव नहीं है।
भाषा
 
                                                 
                             
                                                 
                                                 
                                                 
			 
                     
                    