Advertisement

कोहली ने जताई भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण पर चिंता, कहा टीम को नई पीढ़ी को आजमाने की जरुरत

कप्‍तान विराट कोहली ने कहा कि भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण अब युवा नहीं रहे हैं और टीम का थिंक-टैंक यह...
कोहली ने जताई भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण पर चिंता, कहा टीम को नई पीढ़ी को आजमाने की जरुरत

कप्‍तान विराट कोहली ने कहा कि भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण अब युवा नहीं रहे हैं और टीम का थिंक-टैंक यह महसूस कर रहा है कि आने वाले समय में नई पीढ़ी को आजमाने की जरुरत है। ऐसी उम्‍मीद है कि जसप्रीत बुमराह आगामी कई सालों तक तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ बने रहेंगे, लेकिन इशांत शर्मा इस साल 32 वर्ष के हो जाएंगे, मोहम्‍मद शमी (29) भी अपने चरम पर पहुंच चुके हैं। यह भी याद रखना होगा कि उमेश यादव इस साल 33 साल के हो जाएंगे।

विकल्‍प खोजना की जरूरत

कप्‍तान कोहली ने भविष्‍य की योजना के बारे में बात करते हुए कहा, ‘यह लड़के अब युवा नहीं रहे और हमें ध्‍यान रखने व आगाह रहने की जरुरत है। हमें स्‍वीकार करते हुए इसका ख्‍याल रखना होगा कि ऐसी स्थिति आ सकती है जब इनके विकल्‍प खोजना पड़े। युवा जल्‍द ही अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर के लिए तैयार हों।’ इशांत का खराब रिहैब के कारण दूसरे टेस्‍ट में नहीं खेलना और शमी पिछले दो साल से जिस तरह ज्‍यादा जिम्‍मेदारी लेकर खेल रहे हैं। इसे देखते हुए लगता है कि टीम अगले दो सालों में तेज गेंदबाजी विभाग में बदलाव के लिए तैयार है।

तीन-चार नए लड़कों को पहचानने की जरूरत

कोहली ने यह भी संकेत दिए कि प्रबंधन ने अब तक नई प्रतिभाओं पर ध्‍यान नहीं दिया है। उन्‍होंने कहा, ‘बड़े पैमाने पर ध्‍यान दें तो हमें अगले तीन-चार लड़कों की पहचान करने की जरुरत है जो स्‍तर को ऊंचा रखें क्‍योंकि अगर कुछ खिलाड़ी नहीं हो तो आपको अचानक खालीपन नहीं लगे।’

व्यस्त कार्यक्रम पर भी जताई चिंता

भारतीय टीम का क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में कार्यक्रम काफी व्‍यस्‍त है। कोहली ने कहा कि व्‍यक्ति का पूरा दम खींच लेना अमानवीयता है। कोहली ने कहा, ‘यह क्रिकेट में होता है। छोटे बदलाव हर जगह अभी और बाद में होते हैं। आपको इससे सचेत रहने की जरुरत है। आप किसी की जिंदगी का पूरा दम नहीं खींच सकते। जब उनका करियर खत्‍म हो तो आपके पास कोई विकल्‍प न हो। मेरे ख्‍याल से हमारी टीम इसे जानती है और उस हिसाब से काम कर रही है।’

नवदीप सैनी पहले से ही तेज गेंदबाजी आक्रमण का हिस्‍सा

भारतीय कप्‍तान ने बताया कि नवदीप सैनी पहले से ही तेज गेंदबाजी आक्रमण का हिस्‍सा हैं और दो से तीन नामों पर भी ध्‍यान दिया जा रहा है। विराट कोहली ने कहा, ‘सैनी एक ऐसे गेंदबाज हैं, जो हमारे सिस्‍टम में हैं। हमारे पास दो से तीन गेंदबाज और हैं, जिन पर नजरें जमी हुई हैं। हमें अलर्ट रहने की जरुरत है और यह समझने की जरुरत है कि इससे हमें काफी सफलता मिली। हमें सुनिश्चित करना होगा कि स्‍तर हमेशा ऊंचा रखें।’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad