भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच कोलंबो के सिंघली स्पोर्ट्स क्लब (एसएससी) स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट खोकर 344 रन बना लिए हैं। पुजारा 128 और रहाणे 103 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 211 रन की साझेदारी हो चुकी है। शिखर धवन 37, केएल राहुल 57 और विराट 13 रन बनाकर पवैलियन लौट चुके हैं।
इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। शिखर धवन और केएल राहुल भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज के रुप में उतरे और तेज शुरुआत की। टीम इंडिया को 56 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा। शिखर धवन तेज बैटिंग करते हुए 37 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हुए। 11वें ओवर में दिलरुवान परेरा ने शिखर धवन को एलबीडब्लू आउट किया। इसके बाद राहुल का साथ देने के लिए चेतश्वर पुजारा क्रीज पर आए। दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए भारत का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया।
इस दौरान मैच के 27वें ओवर में राहुल ने चौके से अपनी अर्द्धशतक पूरा किया. के एल राहुल ने श्रीलंका के खिलाफ अर्धशतक जड़कर ऑस्ट्रेलियाई सीरीज से चल रही अपनी बेहतरीन फॉर्म को बरकरार रखा है. इसी के साथ ही के एल राहुल इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए बेंगलुरु टेस्ट से लेकर अब तक 6 पारियों में लगातार 6 अर्धशतक लगा चुके हैं.
लगातार छह टेस्ट पारियों में हाफ सेंचुरी जड़कर राहुल ने इस मामले में राहुल द्रविड़ और गुंडप्पा विश्वनाथ के भारतीय रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। यही नहीं अगर पिछली आठ टेस्ट पारियों को देखा जाए तो ये राहुल का सातवां अर्धशतक है।
लंच तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 101 रन बना लिए थे. लोकेश राहुल 52 और पुजारा 14 रन बनाकर खेल रहे थे। लंच के बाद 31वे ओवर में भारत को दूसरा झटका लगा। केएल राहुल एक रन लेने की कोशिश में हुए 82 गेंदों में 57 रन बनाकर रन आउट हुए। इसके बाद कप्तान विराट कोहली मैदान पर मौजूद पुजारा का साथ निभाने आए। भारत को 133 रन पर तीसरा झटका लगा। 38.5 ओवर में कप्तान कोहली 13 रन बनाकर हेराथ का शिकार बने, हेराथ की गेंद पर मैथ्यूज ने शानदार कैच पकड़ा।
133 रनों पर 3 विकेट गिरने के बाद पुजारा और रहाणे ने मिलकर भारतीय पारी को संभाला। इस बीच 34 रन बनाते ही पुजारा ने अपने 50वें टेस्ट मैच में 4000 टेस्ट रन पूरे कर लिए। वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के 15वें बल्लेबाज बने। मैच के 48वें ओवर में चेतेश्वर पुजारा ने 112 गेंदों में 5 चौकों की मदद से अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की।
64वें ओवर में रहाणे ने 83 गेंदों में 6 चौकों की मदद से पनी हाफ सेंचुरी पूरी की। इसके कुछ देर बाद ही चेतेश्वर पुजारा ने 164 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से अपनी करियर का 13वां शतक बनाया। 68 ओवर तक पुजारा और रहाणे के बीच चौथे विकेट के लिए 133 रन की साझेदारी हो चुकी थी।
इस बीच रहाणे ने भी अपने करियर का 9वां शतक पूरा किया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 344 रन बना लिए हैं।
राहुल की टीम में वापसी
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुआ है। अभिनव मुकुंद की जगह पर केएल राहुल को टीम में लिया गया है। राहुल वायरल बुखार के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल सके थे। अब वे पूरी तरह से फिट हैं।
वहीं, दूसरे टेस्ट के लिए श्रीलंका की टीम में तीन बदलाव हुए हैं। पहले टेस्ट मैच में निमोनिया के चलते बाहर बैठने वाले कप्तान दिनेश चांडीमल ने इस मैच में वापसी की हैं। चोट की वजह से पिछला टेस्ट नहीं खेल पाए हेराथ भी इस मैच से वापसी कर रहे हैं। इसके अलावा मलिंडा पुष्पकुमारा और धनंजय डिसिल्वा को टीम में जगह मिली है। धनंजय का ये डेब्यू टेस्ट होगा।
भारत और श्रीलंका का इस मैदान पर जीत-हार का रिकॉर्ड मिलाजुला रहा है. दोनों टीमों ने यहां आठ टेस्ट खेले हैं, जिनमें से चार ड्रॉ रहे हैं. दोनों टीमें यहां दो-दो मैच जीतकर बराबरी पर हैं।
टीमें
भारतः के.एल. राहुल, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, आर अश्विन, रिद्धिमान साहा, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद शमी।
श्रीलंकाः उपुल थरंगा, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस, दिनेश चांडीमल, एंजलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला, धनंजय डिसिल्वा, दिलरुवान परेरा, रंगना हेराथ, मलिंदा पुष्पकुमारा, नुवान प्रदीप।