Advertisement

मिश्रा की गुगली का जादू, पंजाब को हरा डेयरडेविल्स ने खोला खाता

लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने आईपीएल में अपने 100वें मैच में आज यहां अपनी गुगली का दिलकश नजारा पेश करके चार विकेट लिए जबकि बाद में क्विंटन डिकाक ने दो जीवनदान का फायदा उठाकर अर्धशतक बनाया जिससे दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपने घरेलू मैदान फिरोजशाह कोटला पर किंग्स इलेवन पंजाब को 39 गेंद शेष रहते हुए आठ विकेट से हराकर इस टी20 लीग के नौवें टूर्नामेंट में जीत की राह पकड़ी।
मिश्रा की गुगली का जादू, पंजाब को हरा डेयरडेविल्स ने खोला खाता

 

मिश्रा ने तीन ओवर में 11 रन देकर चार विकेट लिए और इस टी20 लीग में सर्वाधिक विकेट लेने वाले स्पिनर बने। कप्तान जहीर खान और क्रिस मौरिस ने भी कसी हुई गेंदबाजी की तथा एक-एक विकेट लिया। उन्होंने किंग्स इलेवन को नौ विकेट पर 111 रन ही बनाने दिए। किंग्स इलेवन के केवल पांच बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें सलामी बल्लेबाज मनन वोहरा ने सर्वाधिक 32 रन बनाए। इसके बाद डिकाक (42 गेंदों पर नाबाद 59) और संजू सैमसन (33) ने दूसरे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी करके मैच को एकतरफा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। डेयरडेविल्स ने 13.3 ओवर में दो विकेट पर 113 रन बनाकर आसानी से लक्ष्य हासिल किया। डिकाक की पारी में नौ चौके और एक छक्का शामिल है जबकि सैमसन ने 32 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाया।

डेयरडेविल्स की यह वर्तमान टूर्नामेंट में पहली जीत है जबकि किंग्स इलेवन को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा।   किंग्स इलेवन भी डेयरडेविल्स को शुरू में दबाव में डाल सकता था। श्रेयस अयर (तीन) को आउट करने के बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज डिकाक भी तुरंत पवेलियन लौट जाते लेकिन मुरली विजय ने डीप स्क्वायर लेग पर उनका हाथ में आया कैच छोड़ दिया। नए बल्लेबाज सैमसन को पिच से सामंजस्य बिठाने में दिक्कत हुई जिससे पावरप्ले समाप्त होने के बाद डेयरडेविल्स एक विकेट पर 27 रन तक ही पहुंच पाया।

डेयरडेविल्स ने इसके बाद गति पकड़ी। डिकाक का भाग्य पूरा साथ दे रहा था। रिद्धिमान साहा उन्हें स्टंप आउट करने से चूक गए और दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने इसका फायदा उठाकर अक्षर पटेल के अगले ओवर में तीन चौके जड़ दिए। सैमसन ने प्रदीप साहू पर लांग आन पर पारी का पहला छक्का लगाया जिससे इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 50 रन की भागीदारी भी पूरी हुई।

इन दोनों ने इसके बाद पूरी लय में बल्लेबाजी की। सैमसन ने ग्लेन मैक्सवेल का दो चौकों से स्वागत किया तो डिकाक ने उनके आस्ट्रेलियाई साथी मिशेल जानसन पर दो चौके और एक छक्का लगाया। इससे उन्होंने 38 गेंदों पर अपना अर्धशतक भी पूरा किया। पटेल ने सैमसन को बोल्ड किया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पवन नेगी ने साहू पर विजयी छक्का लगाया।

इससे पहले जहीर ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और अपने पहले तीन ओवरों में केवल आठ रन दिए। दूसरे ओवर में उन्होंने अपनी लाइन, लेंथ और मूवमेंट से वोहरा को काफी परेशान किया। इससे किंग्स इलेवन अपेक्षित शुरुआत करने में नाकाम रहा। उसने मुरली विजय का विकेट भी जल्दी गंवा दिया जिन्होंने आईपीएल में सर्वाधिक 12 बार रन आउट होने का नया रिकार्ड भी बनाया। जहीर ने कवर पर वोहरा का आसान कैच टपका दिया लेकिन तीसरे रन के लिए हुई गफलत में विजय रन आउट हो गए। आईपीएल में रन आउट होने के मामले में उन्होंने गौतम गंभीर और वेणुगोपाल राव को पीछे छोड़ा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad