शमी विश्व कप 2015 के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर है। उन्हें इसके बाद अपने घुटने का आपरेशन करवाना पड़ा और इसके बाद वह लंबे समय तक बाहर रहे। कोहली से पूछा गया कि वह शमी की वापसी पर कैसा महसूस कर रहे हैं जिन्होंने आईपीएल के कुछ मैचों और क्लब स्तर के अलावा ज्यादा मैच नहीं खेले हैं, उन्होंने कहा, शमी बेहद कुशल खिलाड़ी है और हम सभी यह बात जानते हैं। वह जिस तरह की गेंदबाजी करता है वह टेस्ट मैच के अनुकूल है। मेरे कहने का मतलब है कि वह जिस लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करता है वह हमेशा आक्रामक होती है चाहे विकेट कैसा भी हो।
उन्होंने कहा, अच्छी बात यह है कि गेंद सीम ले रही हो या स्विंग कर रही हो तो वह पारंपरिक लाइन व लेंथ पर गेंदबाजी कर सकता है। यदि रिवर्स स्विंग हो रही हो तो वह जानता है कि गेंद कहां पिच करानी है। वह जानता है कि बल्लेबाज कैसे आउट हो सकता है। हम उसके खेल के मानसिक पहलू पर काम कर रहे हैं। हम उसके प्रदर्शन में निरंतरता चाहते हैं।