Advertisement

कोहली सभी प्रारूपों में अच्छा कप्तान साबित होगा : धोनी

भारत की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का मानना है कि उनके उत्तराधिकारी विराट कोहली सभी तीनों प्रारूपों में अच्छा कप्तान साबित होंगे।
कोहली सभी प्रारूपों में अच्छा कप्तान साबित होगा : धोनी

धोनी ने भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि कोहली हमेशा बेहतर बनने की कोशिश करता है और इससे वह खास बन जाता है। तमिलनाडु टी20 प्रीमियर लीग की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार धोनी ने कहा, महत्वपूर्ण यह है कि आप अपने खेल में कैसे सुधार कर सकते हैं और इस लिहाज से विराट का पिछले कई वर्षों में कोई जवाब नहीं है। उन्होंने जो पहला मैच भारत की तरफ से खेला तब से लेकर अब तक वह ऐसा खिलाड़ी रहा है जो हमेशा सुधार करना चाहता है और जो हमेशा टीम की जीत में योगदान देना चाहता है और सिर्फ योगदान भी थोड़ा नहीं बल्कि वह हमेशा मैन आफ द मैच बनना चाहता है।

उन्होंने कहा, इसलिए मेरा मानना है कि वह हमेशा खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करता है चाहे वह फिटनेस हो, खेल की समझ हो या अपनी रणनीति को अंजाम देना हो। मेरा मानना है कि इससे वह विशेष बन जाता है। धोनी ने कहा, इसके बाद बात आती है कि आप अपनी टीम की अगुवाई कैसे करते हो तो उसे आरसीबी (रायल चैलेंजर्स बेंगलूरु) की अगुवाई करने का अनुभव है और वह पिछले एक साल से अधिक समय से टेस्ट कप्तान है तो मुझे लगता है कि उसने खुद को अच्छी तरह से तैयार किया है। उसने बहुत अच्छी भूमिका निभायी है और टीमों की कप्तानी के संदर्भ में उसका भविष्य उज्ज्वल है।

धोनी वेस्टइंडीज के खिलाफ अमेरिका में 27 और 28 अगस्त को होने वाले दो टी20 अंतरराष्टीय मैचों से फिर से क्रिकेट मैदान पर दिखेंगे। वह इस कम अवधि की श्रृंखला और नये कोच अनिल कुंबले के साथ काम करने को लेकर उत्सुक हैं।

एजेंसी

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad