मुंबई इंडियंस और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच आईपीएल मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच मेें दिल्ली डेयरडेविल्स ने मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हरा दिया है। वहीं, मुंबई इंडियंस की इस सीजन में यह लगातार तीसरी हार है।
टॉस जीतकर दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान गौतम गंभीर ने मुंबई को पहले बैटिंग के लिए बुलाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 194 रन बनाए और दिल्ली डेयरडेविल्स को जीत के लिए 195 रनों का टारगेट दिया. जवाब में दिल्ली डेयरडेविल्स ने 16 ओवर में 3 विकेट गंवा कर 161 रन बना लिए हैं.
मुंबई ने दिल्ली को दिया 195 रनों का टारगेट
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 194 रन बनाए और दिल्ली डेयरडेविल्स को जीत के लिए 195 रनों का टारगेट दिया। मुंबई इंडियंस की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 32 गेंदों में 53 रन की पारी खेली।
मेजबान टीम के लिए सूर्यकुमार यादव (32 गेंदों में 53 रन) और एविन लुईस (28 गेंदों में 48 रन) ने शानदार शुरुआत की। लुईस ने सूर्य कुमार यादव के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 9 ओवर में 102 रनों की तूफानी पार्टनरशिप की थी।
इसके बाद ईशान किशन (44), यादव का साथ देने आए। इन दोनों की साझेदारी रंग नहीं ला सकी। यादव 109 के योग पर राहुल तेवतिया की गेंद पर एलबीडब्ल्यू करार किए गए। यादव ने 32 गेंदों का सामना कर सात चौके और एक छक्का लगाया।
ईशान ने इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा (18) के साथ तीसरे विकेट के लिए अच्छी साझेकारी की और स्कोर को 166 तक पहुंचाया। ईशान ने 23 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के लगाए।
मुंबई की बैटिंग
- 20वें ओवर की पहली ही गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने हार्दिक पांड्या को आउट किया।
- 19वें ओवर में क्रुणाल पांड्या (11) शमी की बॉल पर आउट हो गए।
- 18वें ओवर की तीसरी बॉल पर बोल्ट ने रोहित शर्मा (18) को कैच आउट करवाया।
- 16वें ओवर की चौथी बॉल पर क्रिस्चियन ने इशान किशन (44) का बोल्ड किया और फिर पांचवीं बॉल पर पोलार्ड का बोल्ड किया।
- 11वें ओवर की दूसरी बॉल पर सूर्यकुमार यादव (53) हुए LBW आउट।
- 10वें ओवर की चौथी गेंद पर यादव ने 29 बॉल में मारी फिफ्टी. 10 ओवर बाद एक विकेट खोकर मुंबई ने बनाए 107 रन.
- 9वें ओवर की आखिरी बॉल पर लुइस हुए कैच आउट। इविन लुइस ने बनाए 48 (28बॉल) रन।
- 9वें ओवर में सूर्यकुमार यादव और इविन लुइस के बीच 100 रन की पार्टनरशिप पूरी।
- 6 ओवर के बाद मुंबई ने बिना विकेट खोए बनाए 84 रन। सूर्यकुमार यादव (41) और इविन लुइस (37) बनाकर क्रीज पर मौजूद।
- छठे ओवर में लुइस ने लगाए तीन चौके और एक छक्का।
- पांचवें ओवर में यादव ने लगाए दो चौके और एक छक्का।
- दूसरे ओवर में सूर्यकुमार यादव ने लगाए दो चौके, लुइस ने जड़ा एक छक्का।
- पहला ओवर- सूर्यकुमार यादव ने एक और लुइस ने दो चौके लगाकर पहले ओवर में बनाए 15 रन।