भारत का इंग्लैंड दौरा आज से शुरू हो चुका है। सीरीज के पहले मैच में मंगलवार को टी-20 का पहला मैच खेला जाएगा। पिछले कुछ मैच में इंग्लैंड के शानदार प्रदर्शन से दोनों टीमों के बीच मुकाबला कांटे का माना जा रहा है। अगर आंकड़ों की बात करें, तो आईसीसी की टी-20 रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम दूसरे पायदान पर है, जबकि इंग्लैंड की टीम चौथे नंबर पर है।
आंकड़ों में इंग्लैंड का पलड़ा भारी
भारत और इंग्लैंड ने एक-दूसरे के खिलाफ अभी तक कुल 11 टी-20 मैच खेले हैं। इनमें पांच मैच भारत के नाम रहा, तो इंग्लैंड की टीम छह बार मुकाबला जीतने में सफल रही। हालांकि, भारतीय टीम का हालिया प्रदर्शन और आईपीएल से तैयारी काफी ठोस मानी जा रही है। इसकी एक वजह यह है कि भारत ने आयरलैंड के साथ दोनों टी-20 मैच जीते हैं।
इस प्रकार हैं दोनों टीमें
भारतः विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, एमएस धोनी, दिनेश कार्तिक, यजुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, दीपक चाहर, सिद्धार्थ कौल, उमेश यादव
इंग्लैंडः ईयन मॉर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, जैक बॉल, जो बटलर, सैम क्यूरेन, एलेक्स हेल्स, क्रिस जॉर्डन, लियाम प्लैंकेट, जो रूट, आदिल रशीद, जेसन रॉय, डेविड वेली, डेविड मलान