Advertisement

वीडियो: आज ही के दिन सचिन ने वनडे में जड़ा था अपना पहला शतक

सचिन ने 9 सितंबर 1994 को ऑस्ट्र्लिया के खिलाफ 130 गेंदों में 110 रन बनाये। उन्होंने पारी में 8 चौके और 2 छक्के भी जड़े। सचिन ने अपने 23 साल के वनडे करियर में कुल 463 मैच खेले और 18426 रन बनाए।
वीडियो: आज ही के दिन सचिन ने वनडे में जड़ा था अपना पहला शतक

साल 1994 और तब सचिन सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही थे। क्रिकेट में डेब्यू किए लगभग 4 साल बीत चुके थे। एक सामान्य क्रिकेटर की तरह उनका करियर भी उड़ान भर रहा था लेकिन 78 इनिंग्स के बाद भी उनके वनडे शतक का सूखा जारी था। 9 सितंबर 1994 वहीं दिन था जब सचिन के बल्ले से पहला वनडे शतक निकला और वो भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ।

ये थी सिंगर वर्ल्ड सीरीज और मैदान था कोलंबो का प्रेमदासा स्टेडियम। ऑस्ट्र्लिया के खिलाफ इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। सचिन और मनोज प्रभाकर पारी की शुरुआत करने मैदान पर उतरे और साामने थे मैक्ग्राथ, मैकडर्मेटऔर शेन वार्न जैसे दिग्गज। पहली ही गेंद से सचिन अपने इरादे साफ जाहिर कर दिए। उन्होंने अपना अर्धशतक सिर्फ 43 गेंदों में पूरा किया।

सचिन ने इस मैच में 130 गेंदों में 110 रन बनाये। उन्होंने पारी में 8 चौके और 2 छक्के भी जड़े। इसके बाद शुरु हुआ वनडे के 49 शतक का करवां जो 23 साल बाद बांग्लादेश के मीरपुर में साल 2012 में जाकर थमा। सचिन ने अपने 23 साल के वनडे करियर में कुल 463 मैच खेले और 18426 रन बनाए, जिसमें 96 अर्धशतक भी शामिल हैं।

साल 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल करियर की शुरुआत करने वाले सचिन ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला भी पाकिस्तान के खिलाफ ढाका में 2012 में खेला था। तेंदुलर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 51 शतक हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad