पाकिस्तान ने एशियाई क्रिकेट परिषद के समक्ष भारतीय खिलाड़ियों द्वारा एशिया कप मैच के बाद उनसे हाथ मिलाने से इनकार करने पर विरोध दर्ज कराया है।
रविवार देर रात एक बयान में, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम की सात विकेट से जीत के बाद भारत के कार्यों को "खेल भावना के अनुरूप नहीं" करार दिया।
पीसीबी के एक बयान में कहा गया, "टीम मैनेजर नवीद चीमा ने भारतीय खिलाड़ियों के हाथ न मिलाने के व्यवहार पर कड़ा विरोध दर्ज कराया। इसे खेल के प्रति अनुचित और खेल के खिलाफ माना गया। विरोध स्वरूप हमने अपने कप्तान को मैच के बाद के समारोह में नहीं भेजा।"
सूर्यकुमार ने कहा था कि विपक्ष से हाथ न मिलाने का निर्णय अप्रैल में पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों के परिवारों के साथ एकजुटता दिखाने का उनका तरीका है।
कश्मीर में हुए कायराना हमले और उसके बाद मई में सीमा पार आतंकी ढांचे पर भारत द्वारा चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पहली बार दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने थीं।
यह अंत में एकतरफा मुकाबले साबित हुआ और भारत ने सभी विभागों में पाकिस्तान को मात दे दी।