Advertisement

शानदार बल्लेबाज यूनुस खान ने वनडे क्रिकेट को कहा अलविदा

पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज यूनुस खान ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है।
शानदार बल्लेबाज यूनुस खान ने वनडे क्रिकेट को कहा अलविदा

उन्होने जानकारी दी है कि अबुधाबी मे बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच उनका आखिरी मैच होगा। यूनुस खान ने कहा है कि किसी भी क्रिकेटर के लिए यह फैसला लेना बहुत मुश्किल होता है कि वह कब सन्यास ले। उन्होने स्वयं को भाग्यशाली बताते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय टी20 एवं एकदिवसीय  मैचों से कब संन्यास लेना है इसका फैसला खुद लेने में वह सक्षम रहे।

 

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में हुए विश्व कप के बाद से एकदिवसीय मैचों में यूनुस खान को लगातार नजरअंदाज करने के बाद राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने इस साल की शुरूआत में इंग्लैंड के विरुद्ध खेले गए चार एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के लिए उन्हें वापस टीम में चुना था। 37 साल के शानदार बल्लेबाज यूनुस आज अपने करियर का 265वां एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेल रहे हैं। उन्होंने करीब 16 साल पहले फरवरी 2000 में कराची में श्रीलंका के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। आज के अपने अंतिम मैच से पहले यूनुस ने एकदिवसीय मैचों में अब तक सात शतकों और 48 अर्धशतकों के साथ 7,240 रन बनाए हैं। हालांकि अपने अंतिम मैच में यूनुस खान अपनी टीम के लिए महज 9 रन का ही योगदान दे पाए। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad