Advertisement

अंडर-19 वर्ल्ड कप: सेमीफाइनल में पाकिस्तान की शर्मनाक हार, 203 रनों से जीता भारत

क्राइस्‍टचर्च में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी...
अंडर-19 वर्ल्ड कप: सेमीफाइनल में पाकिस्तान की शर्मनाक हार, 203 रनों से जीता भारत

क्राइस्‍टचर्च में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 203 रनों से हरा दिया है।

273 रनों के लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 69 रनों पर ही सिमट गई। भारत ने 203 रनों से मैच जीता और फाइनल में जगह बना ली। 102 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले शुभम गिल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। फाइनल मैच में अब भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। ये मैच 3 फरवरी को खेला जाएगा।

भारत ने 50 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए। अंडर 19 टीम के कप्‍तान पृथ्वी शॉ 41 रन बनाकर आउट हुए। शुभम गिल ने 102 रन बनाए। मनजोत कालरा अर्धशतक लगाने से चूक गए और 47 रन पर आउट हो गए। भारत की तरफ से हार्विक देसाई 20 रन, रियान पराग 2 रन, अभिषेक शर्मा 5 रन, अनुकूल राय 33 रन, कमलेश नागरकोटी 1 रन, शिवम मावी 10 रन और शिवा सिंह 1 रन बनाकर आउट हुए। वहीं ईशान पोरेल 1 रन बनाकर नॉट आउट रहे।

भारत की ओर से शान पोरेल ने पांच विकेट लिए। जबकि रियान पराग और शिवा सिंह को दो- दो विकेट मिले।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad