Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी: ऑस्ट्रेलियाई टीम पर पड़ सकता है वेतन विवाद का असर

ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख कोच डैरन लेहमन ने स्वीकार किया है कि ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन (एसीए) के बीच चल रहे वेतन विवाद का असर इंग्लैंड में 1 जून से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी टीम पर पड़ सकता है।
चैंपियंस ट्रॉफी: ऑस्ट्रेलियाई टीम पर पड़ सकता है वेतन विवाद का असर

लेहमेन ने कहा है कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि वेतन विवाद से जरूर परेशानी पैदा हो सकती है लेकिन हमने खिलाड़ियों को क्रिकेट पर ध्यान देने के लिए कहा है। क्योंकि पहला काम नौकरी है और इसे बेहतर तरह से करना चाहिए। हालांकि दोनों टीमें समझदार है और जो भी करेंगी, अच्छा ही करेंगी।

बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज लेहमेन ने कहा कि पूरी टीम जब एक साथ होगी तो उसे संबोधित करेंगे। जब खिलाड़ियों से मिलेंगे तो उन्हें बताएंगे कि पहले खेल है और वह अच्छी तरह से खेलें। साथ ही इस मामले में बातचीत भी जारी रखें।

लेहमेन का कहना है कि तीन साल में हम एक दिन इंग्‍लैंड जाते हैं और विश्व कप लेते हैं जिसके चलते यह हमारे लिए अहम टूर्नामेंट है। हालांकि उम्मीद यही है कि इस विवाद की वजह से कोई खिलाड़ी खेल का बहिष्कार नहीं करेगा। ऑस्ट्रेलिया के कोच ने आईपीएल के दौरान अपने कप्तान स्टीवन स्मिथ से इस मसले पर आईपीएल के दौरान विस्तार से बात भी की थी तथा इ्ंग्लैंड में खिलाड़ियों से बात करने भी करने के लिए दबाव डाला था।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad