Advertisement

आईसीसी की बेस्ट इलेवन में मिताली, हरमनप्रीत और बिष्ट

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने महिला क्रिकेटरों की अपनी सलाना टीम का चयन कर लिया है। भारत की...
आईसीसी की बेस्ट इलेवन में मिताली, हरमनप्रीत और बिष्ट

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने महिला क्रिकेटरों की अपनी सलाना टीम का चयन कर लिया है। भारत की तीन खिलाड़ियों को इसमें जगह मिली है। भारतीय कप्तान मिताली राज वनडे टीम में चुनी गई हैं। बाएं हाथ की स्पिनर एकता बिष्ट साल की सर्वश्रेष्ठ वनडे और टी20 दोनों टीमों में जगह बनाने वाली एकमात्र क्रिकेटर हैं। इन दोनों के अलावा हरमनप्रीत कौर वर्ष की सर्वश्रेष्ठ आईसीसी महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में स्थान पाने में कामयाब रही हैं। 

 

इंग्लैंड की हीथर नाइट वनडे और वेस्टइंडीज की स्टेफाने टेलर टी20 टीम की कप्तान चुनी गई हैं। टीमों का चयन खिलाड़ियों के 21 सितंबर 2016 के बाद के प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। बिष्ट एकमात्र क्रिकेटर हैं जो सालाना वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में शामिल हैं। उत्तराखंड की 31 साल की यह खिलाड़ी आईसीसी की वनडे रैकिंग में 14वें और टी20 रै‌किंग में 12वें पायदान पर हैं। उन्होंने इस निश्चित समय के दौरान 19 वनडे मैचों में 34 और सात टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 11 विकेट चटकाए हैं।

नाइट ने अपनी टीम को 23 जुलाई को आईसीसी महिला विश्व कप में जीत दिलाई थी। इसी आधार पर उन्हें टीम की कमान दी गई है। दुनिया की शीर्ष रैंकिंग की टी20 बल्लेबाज टेलर को पहली बार बनाई गई साल की सर्वश्रेष्ठ महिला टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है। वनडे टीम में पांच देशों की खिलाड़ी हैं, जिसमें दो आस्ट्रेलियाई (मेग लैनिंग और एलिसे पेरी), इंग्लैंड की चार खिलाड़ी (टैमी ब्यूमोंट, हीथर नाइट, सारा टेलर और एलेक्स हार्टले), दो भारतीय (मिताली और एकता), न्यूजीलैंड की एक (एमी सैटर्थवेट) और दो दक्षिण अफ्रीकी (डेन वान निकर्क और मारिजाने काप) हैं।
टीमें इस प्रकार हैं,

सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम: टैमी ब्यूमोंट, मेग लैनिंग, मिताली राज, एमी सैटर्थवेट, एलिसे पेरी, हीथर नाइट (कप्तान), सारा टेलर (विकेटकीपर), डेन वान निकर्क, मारिजाने काप, एकता बिष्ट और एलेक्स हार्टले।
सर्वश्रेष्ठ टी20 टीम: बेथ मूनी (विकेटकीपर, आस्ट्रेलिया), दानी वाट (इंग्लैंड), हरमनप्रीत कौर (भारत), स्टेफानी टेलर (कप्तान, वेस्टइंडीज), सोफी देविने (न्यूजीलैंड), डिएंड्रा डोटिन (वेस्टइंडीज), हेले मैथ्यूज (वेस्टइंडीज), मेगान स्कुट (आस्ट्रेलिया), अमांडा-जेड वेलिंगटन (आस्ट्रेलिया), लिया ताहुहु (न्यूजीलैंड), एकता बिष्ट।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad