इंग्लैंड ने सुबह जिस तरह से शुरूआत की थी उससे लग रहा था कि वह मैच बचाने में सफल रहेगा लेकिन इसके बाद जडेजा का जादू चला जिन्होंने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 48 रन देकर सात विकेट लिये। इसके अलावा उन्होंने तीन कैच भी लपके और केवल दो सत्र के अंदर इंग्लैंड के दस विकेट निकालने और उसकी पारी 207 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभायी। जडेजा ने एक मैच में भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और 154 रन देकर दस विकेट लिये।
इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 477 रन बनाये थे जिसके जवाब में भारत ने करूण नायर : नाबाद 303 रन : के तिहरे शतक और लोकेश राहुल : 199 : के बड़े शतक के दम पर अपनी पारी सात विकेट पर 759 रन पर पारी समाप्त घोषित की। भारत ने इस तरह से पहली पारी में 282 रन की बढ़त हासिल की थी। इंग्लैंड ने सुबह जब शुरूआत की तो वह भारत से 270 रन पीछे थे। पहला सत्र इंग्लैंड के नाम रहा लेकिन दूसरे सत्र से कहानी बदल गयी। इंग्लैंड ने 104 रन के अंदर अपने सभी विकेट गंवा दिये।
भारत ने पिछले 18 टेस्ट में कोई मैच नहीं गंवाया है जो कि नया भारतीय रिकार्ड है। यही नहीं उसने इस साल कुल नौ टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की। यह एक कैलेंडर वर्ष में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले उसने 2010 में आठ टेस्ट मैच जीते थे। इंग्लैंड की टीम लगातार दूसरे मैच में पहली पारी में 400 रन का स्कोर बनाने के बावजूद हार झेलने वाली दूसरी टीम भी बन गयी। इससे पहले 2010 में आॅॅस्टेलिया ने भारत के खिलाफ ही लगातार दो मैच इस तरह से गंवाये थे।
यह पहला अवसर है जबकि भारत ने इंग्लैंड से किसी श्रृंखला में 4-0 से हराया। इससे पहले उसने अपने इस प्रतिद्वंद्वी को 1993 में अपनी सरजमीं पर 3-0 से हराया था। भारत पहले सत्र में विकेट हासिल नहीं कर पाया। कप्तान एलिस्टेयर कुक : 49 : और कीटन जेनिंग्स : 54 : ने कुछ विषम पलों से गुजरने के बावजूद भारत को पहले सत्र में सफलता नहीं मिलने दी और सुबह बिना किसी नुकसान के 12 रन से स्कोर 97 रन पर पहुंचाया, लेकिन जिस तरह से बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में इंग्लैंड ने 64 रन के अंदर दस विकेट गंवाये वैसी ही कुछ स्थिति चेपक स्टेडियम में भी बनी और इंग्लैंड दो सत्र में धराशायी हो गया।
इंग्लैंड का स्कोर एक समय बिना किसी नुकसान के 103 रन था जो लंच के बाद पहले घंटे के अंदर ही चार विकेट पर 129 रन हो गया। चाय के विश्राम के बाद फिर से यही कहानी दोहरायी गयी। पिच अब भी सपाट थी लेकिन भारतीय गेंदबाजों की तारीफ करनी होगी कि उन्होंने बल्लेबाजों पर दबाव बनाकर उन्हें विकेट गंवाने के लिये मजबूर किया।
इंग्लैंड की पारी के पतन का श्रेय जडेजा को जाता है जिन्होंने अपने करियर में छठी बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट लिये। उन्होंने सुबह चार रन के निजी योग पर जीवनदान पाने वाले कुक को आउट करके भारत को पहली सफलता दिलायी। कुक को जडेजा ने श्रृंखला में छठी बार पवेलियन की राह दिखायी।
बायें हाथ के इस स्पिनर ने इसके बाद जेनिंग्स और भरोसमंद जो रूट : छह : को आउट किया जबकि तीसरे सत्र में मोईन अली : 44 : और बेन स्टोक्स : 23 : के महत्वपूर्ण विकेट हासिल किये। मोईन और स्टोक्स ने चाय के विश्राम से पहले 19 ओवर तक अपनी टीम को कोई झटका नहीं लगने दिया था। उन्होंने बाद में स्टुअर्ट ब्राड और जेक बाल को आउट करके इंग्लैंड की पारी का अंत किया।
दूसरे छोर से इशांत शर्मा : 17 रन देकर एक :, अमित मिश्रा : 30 रन देकर एक : और उमेश यादव : 36 रन देकर एक : ने एक-एक विकेट निकालकर जडेजा का अच्छा साथ दिया। पिछले कुछ समय से भारतीय जीत के नायक रहे रविचंद्रन अश्विन ने पूरे मैच में केवल एक विकेट लिया लेकिन भारत ने दिखा दिया कि उनके नहीं चल पाने के बावजूद वह जीत दर्ज कर सकता है।
जडेजा ने लंच के बाद पहले ओवर में ही कुक के खिलाफ पगबाधा की जोरदार अपील की थी जिसे अंपायर ने ठुकरा दिया। भारत ने रिव्यू लिया लेकिन उसमें भी मैदानी अंपायर का फैसला ही सही साबित हुआ। इस स्पिनर के अगले ओवर में हालांकि भाग्य ने कुक का साथ नहीं दिया। जडेजा की गेंद को चूमकर लेग स्लिप में खड़े केएल राहुल के पास पहुंची जिन्होंने कैच लेने में कोई गलती नहीं की।
जेनिंग्स ने जडेजा को वापस कैच थमाया। एक तरह से उन्होंने गेंदबाज को कैच का अभ्यास कराया। रूट ने स्वीप करने का प्रयास किया लेकिन वह चूक गये और पगबाधा होकर पवेलियन लौटे। मैदानी अंपायर ने हालांकि उन्हें आउट नहीं दिया और भारतीय कप्तान विराट कोहली ने साथियों से सलाह मशविरा करने के बाद डीआरएस का सहारा लिया। रीप्ले से साफ हो गया कि गेंद लेग स्टंप को हिट कर रही थी।
इसके बाद बेयरस्टाॅ ने इशांत की गेंद डीप मिडविकेट पर फ्लिक किया लेकिन जडेजा ने अपनी चपलता का शानदार नमूना पेश करके दौड़ लगाकार बेहतरीन कैच लिया। मोईन और स्टोक्स ने पांचवें विकेट के लिये 63 रन जोड़कर इंग्लैंड की मैच बचाने की उम्मीद बनाये रखी लेकिन जडेजा ने इन दोनों को लगातार ओवर में पवेयिलन की राह दिखाकर भारतीय खेमे की खुशी दूनी कर दी।
इंग्लैंड के बल्लेबाज काफी दबाव में खेल रहे थे और जडेजा ने इसका फायदा उठाया। मोईन ने उनकी गेंद पर मिड आन पर खड़े अश्विन को कैच थमाकर अपना विकेट इनाम में दिया जब स्टोक्स ने खराब शाट खेलकर मिडविकेट पर नायर को कैच दिया। मिश्रा ने अगले ओवर में लियाम डाॅसन को गुगली पर बोल्ड किया जबकि जडेजा ने उमेश यादव की गेंद पर आदिल राशिद का सीधा कैच लेने में कोई गलती नहीं की।
जोस बटलर ने एक छोर पर खूंटा गाड़ दिया था। उन्होंने 50 गेंद खेली और नाबाद छह रन बनाये। एेसे में जडेजा ने अपने एक आवेर में दूसरे छोर पर खड़े ब्राड और बाॅल को पवेलियन भेजकर भारतीयों को जीत के जश्न में डुबो दिया। भाषा एजेंसी