दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 314 रन पर सिमट गयी थी जिससे न्यूजीलैंड ने सात रन की बढ़त हासिल कर ली।
यह विलियम्सन का 17वां टेस्ट शतक था जिससे उन्होंने मार्टिन क्रो के न्यूजीलैंड रिकार्ड की बराबरी भी की। साथ ही उन्होंने जीत रावल के साथ दूसरे विकेट के लिये 190 रन की शानदार भागीदारी भी निभायी।
रावल 88 रन पर पवेलियन लौट गये जिससे दक्षिण अफ्रीकी टीम थोड़ी वापसी करने में भी सफल रही क्योंकि इसके बाद न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट पर 273 रन से स्टंप तक चार विकेट पर 321 रन हो गया।
विलियम्सन अभी 148 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं जबकि दूसरे छोर पर मिशेल सैंटनर 13 रन बनाकर खेल रहे हैं।
न्यूजीलैंड की टीम सीरीज बचाने के लिये जूझ रही है क्योंकि दक्षिण अफ्रीका ने इसमें 1-0 से बढ़त बनायी हुई है।
बारिश के कारण तीसरे दिन का खेल देर से शुरू हुआ। लैथम और रावल ने बिना विकेट गंवाये 67 रन से पारी शुरू की। लाथम 50 रन बनाकर आउट हो गये।
फिर रावल और विलियम्सन की साझेदारी शुरू हुई, इस दौरान विलियम्सन 5000 टेस्ट रन पूरे करने वाले छठे खिलाड़ी बन गये और वह न्यूजीलैंड के लिये सबसे तेज यह उपलब्धि हासिल करने वाले क्रिकेटर भी बने। पिछला रिकार्ड क्रो के नाम है, लेकिन विलिम्यसन ने सात पारियां पहले यह उपलब्धि हासिल की।
दक्षिण अफ्रीका के लिये मोर्कल ने 74 और कागिसो रबाडा ने 83 रन देकर दो-दो विकेट झटके।
एएफपी