पाकिस्तान के लिये मोहम्मद हफीज ने सर्वाधिक 88 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद ने 67 रन की पारी खेली जबकि शोएब मलिक ने 38 गेंद में 53 रन बनाये।
आफ स्पिनर हरफनमौला नर्स ने 62 रन देकर चार विकेट लिये।
वेस्टइंडीज की शुरूआत खराब रही और चाडविक वाल्टन जल्दी ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद एविन लुईस (47 ) और पावेल (61 ) ने रन गति को आगे बढाया। वेस्टइंडीज का स्कोर 45 ओवर में छह विकेट पर 259 रन था। जोनाथन कार्टर और कप्तान होल्डर के आउट होने के बाद क्रीज पर आये नर्स ने सिर्फ 15 गेंद में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाये।
एएफपी