प्रति टीम 18 ओवर के मैच में जीत के लिए 119 रन का लक्ष्य भारत ने 15.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। कोहली 37 गेंद में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 55 रन बनाकर नाबाद रहे। पहले मैच में न्यूजीलैंड से हारी भारतीय टीम की मौजूदा टूर्नामेंट में यह पहली जीत है। इससे पहले पाकिस्तान ने 18 ओवर में पांच विकेट खोकर 118 रन बनाए थे।
भारत के लिए यह करो या मरो का मुकाबला था और टूर्नामेंट में बने रहने के लिए उसे हर हालत में जीतना था। आईसीसी विश्व कप में भारत की पाकिस्तान पर यह लगातार 11वीं जीत है और कोहली ने उसके खिलाफ लगातार तीसरा अर्धशतक बनाया है। ईडन गार्डन पर भारत की पाकिस्तान पर यह पहली जीत है। कोहली ने एक बार फिर कठिन विकेट पर बेहतरीन पारी खेलकर दिखा दिया कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक क्यों है। युवराज सिंह (24) के साथ उन्होंने चौथे विकेट के लिए 61 रन जोड़े।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टी-20 विश्व कप के मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर टीम इंडिया को बधाई दी।