Advertisement

अश्विन बोले, 24 अप्रैल को भारतीय क्रिकेट दिवस घोषित कर देना चाहिये

क्रिकेट के बेताज बादशाह सचिन तेंदुलकर 24 अप्रैल को 44 बरस के हो गए और दुनिया भर से उन्हें बधाई का सिलसिला जारी रहा। तेंदुलकर की पूर्व आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस सोमवार शाम उनके जन्मदिन का जश्न मनायेगी।
अश्विन बोले, 24 अप्रैल को भारतीय क्रिकेट दिवस घोषित कर देना चाहिये

भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने ट्विटर पर तेंदुलकर को बधाई देते कहा, जन्मदिन मुबारक हो पाजी। ईश्वर आपको और खुशी और शांति दे। मेरे क्रिकेट हीरो, हमेशा।

तेंदुलकर को बधाई संदेश में वीरेंद्र सहवाग ने कहा, ऐसे इंसान को बधाई जो भारत में समय रोकने का दम रखता था। सचिन को जन्मदिन मुबारक। भारतीय आफ स्पिनर आर अश्विन ने कहा कि 24 अप्रैल को भारतीय क्रिकेट दिवस घोषित कर देना चाहिये। उन्होंने कहा , आपको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई। 24 अप्रैल को भारतीय क्रिकेट दिवस घोषित हो जाना चाहिये। आपके लिये यह साल शुभ हो।

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने लिखा, ईश्वर की कृपा आप पर यूं ही बनी रहे। जन्मदिन मुबारक हो पाजी। हरभजन सिंह ने ट्विटर पर लिखा, सचिन पाजी जन्मदिन मुबारक। खूब सारा प्यार और शुभकामनायें। खुश रहो, तंदुरूस्त रहो।

तेज गेंदबाज उमेश यादव ने लिखा, खास दिन, खास व्यक्ति और खास जश्न। आपके सारे सपने और इच्छायें पूरी हो। जन्मदिन मुबारक सचिन तेंदुलकर।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad