Advertisement

बिना शर्त माफी मांगे पूर्व बीसीसीआई अध्यक्षः सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर से बिना शर्त माफी मांगने को कहा है। कोर्ट का आदेश लोढ़ा कमेटी की सिफारिशें मानने के मामले में गलत हलफनामा देने पर आया है। साथ ही कोर्ट ने ताकीद किया है कि माफीनामे की भाषा एकदम साफ होनी चाहिए और इसमें किसी तरह का गोलमाल नहीं होना चाहिए।
बिना शर्त माफी मांगे पूर्व बीसीसीआई अध्यक्षः सुप्रीम कोर्ट

मालूम हो कि दिसंबर में सुनवाई के दौरान भी कोर्ट ने इस मामले में सख्त रुख अपनाया था और तब ठाकुर को बीसीसीआई का पद छोड़ना पड़ा था। फिलहाल, सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त की गई एक कमेटी बीसीसीआई का कामकाज देख रही है। ठाकुर के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई इसी साल दो जनवरी को शुरू की गई थी।

जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस एके. खानविलकर और जस्टिस डीवाई चंद्रचूढ़ ने शुक्रवार को कहा कि ठाकुर द्वारा पहले दिए गए माफीनामे को नहीं माना जाएगा। उन्हें एक पेज का शॉर्ट एफिडेविट देकर माफी मांगनी होगी। कोर्ट ने
इशारा किया है कि अगर ठाकुर नए एफिडेविट के जरिए माफी मांग लेते हैं तो उनके खिलाफ अवमानना का केस बंद किया जा सकता है। बता दें कि अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से भाजपा के सांसद भी हैं। ठाकुर के वकील पी एस. पटवालिया ने कहा कि उनका  क्लाइंट बिना शर्त माफी मांगने के लिए तैयार हैं लेकिन केस से ये साबित हो जाता है कि उन्होंने गलती नहीं की है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 14 जुलाई को होगी। ठाकुर से इस सुनवाई के दौरान मौजूद रहने को कहा गया है।   

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad