बांग्लादेश ने टॉनटन में खेले गए विश्व कप के अहम मुकाबले में वेस्टइंडीज को मात दी है। बांग्लादेश नें विश्व कप में पहली बार वेस्टइंडीज को हराया है। बांग्लादेश की जीत के हीरो रहे शकिब अल हसन ने इस मैच में रिकॉर्डो की भी झड़ी लगा दी। उन्होंने गेंद के साथ दो विकेट लिए, तो बल्ले के साथ शानदार शतकीय पारी खेली। विश्व के नंबर- एक हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने एक बार फिर बताया है कि वह बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं।
शानदार फॉर्म में हैं
बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सोमवार को 124 रनों की नाबाद पारी खेलने के बाद आईसीसी पुरुष विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। शाकिब ने 384 रनों के साथ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच (343) को पीछे छोड़ दिया है। 32 वर्षीय, वर्तमान में आईसीसी रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर हैं और इस विश्व कप में वे एक असाधारण फॉर्म में रहे हैं। उन्होंने अपने पिछले चार मैचों में बांग्लादेश के लिए 75, 64, 121, 124 रन बनाए और पांच विकेट भी हासिल किए हैं।
इतना ही नहीं, बांग्लादेश के वनडे इंटरनेशनल में प्रदर्शन को देखें, तो उसने अपने वनडे इतिहास में सबसे बड़े लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा भी किया। इससे पहले उसने 2015 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ 319 रनों के टारगेट का पीछा कर जीत हासिल की थी।
लांस क्लूजनर की दिला रहें हैं याद
इस जीत के साथ ही बांग्लादेश अंक तालिका में भी पांचवे स्थान पर पहुंच गई है। ऐसे में अंडरडॉग कहे जाने वाली यह टीम इस विश्व कप मे कुछ बड़े उलटफेर कर सकती है और इस टीम के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन भी इस टूर्नामेंट में एक बड़े स्टार के रूप में उभर सकते हैं। जैसे 1999 के विश्व कप में लांस क्लूजनर एक छुपा रुस्तम बन कर उभरे थे और उन्हे मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया था क्या कुछ वैसा ही शाकिब भी कर पाएंगे।
विश्व कप से पहले बल्लेबाजी के लिए की थी खास ट्रेंनिंग
मैच जीतने के बाद शकिब अल हसन ने कहा कि यह हमारे लिए एक बिल्कुल नया स्तर है। मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि आयरलैंड में उन मैचों ने हमारी बहुत मदद की क्योंकि हमने वहां हर मैच में जीत हासिल की और किसी भी समय ऐसा नहीं लगा कि हम दबाव में बल्लेबाजी कर रहे हैं और हमें बड़े स्ट्रोक लगाने होंगे। उन्होने कहा कि विश्व कप से पहले खासकर पिछले एक-दो महीने से मैं अपनी बल्लेबाजी पर विशेष ध्यान दे रहा था क्योंकि मैं अपनी टीम को गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी योगदान देना चाहता था। इसी लिए मैने टीम प्रबंधन से भी बल्लेबाजी क्रम में ऊपर तीसरे नंबर पर आकर खेलने का अनुरोध किया था, ताकि मैं ज्यादा से ज्यादा समय बल्लेबाजी कर सकूं और टीम को जीत दिला सकूं।
मजबूत मानसिकता के कारण नहीं लेते ज्यादा तनाव
ऑलराउंडर ने कहा कि एक मजबूत मानसिकता रखने और इतने लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने से यह सुनिश्चित हो गया है कि वह अब ज्यादा तनाव नहीं लेते। मैंने पहले बहुत मेहनत की है, इसलिए जब कठिन परिस्थितियां आती हैं तो मैं याद करता हूं कि मैंने पूरी मेहनत की हुई है और इससे मुझे साहस और शक्ति मिलती है। मुझे लगता है कि मुझे ज्यादा दबाव में खेलना पड़ेगा क्योंकि मैं किसी भी काम को संभालने के लिए तैयार हूं और खासकर इतनी मेहनत और अंतरराष्ट्रीय मैचों के बाद इससे मुझे मानलिक सुकुन मिलता है।
तोड़े कई रिकॉर्ड
वहीं 124 रन की पारी के साथ ही शकिब अल हसन सबसे कम मैचों में छह हजार रन और 250 विकेट लेने वाले ऑलराउंडर भी बन गए हैं। शकिब ने 202 मैच में यह उपलब्धि हासिल की। इससे पहले पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी ने ऐसा 294 मैचों में किया था। उसके बाद दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस (296) और श्रीलंका के सनत जयसूर्या (304) का नंबर है। शाकिब ने अपने वनडे करिअर में 250 विकेट भी मौजूदा विश्व कप के दौरान करिअर का 199वां वनडे मैच खेलते हुए पूरे किए थे। उन्होंने सबसे तेज गति से 250 वनडे विकेट झटकने के मामले में श्रीलंका के चामिंडा वास और भारत के कपिल देव जैसे महान खिलाडि़यों को भी पीछे छोड़ दिया था।
लगातार दो शतक लगाने वाले दूसरे बांग्लादेशी
साथ ही विश्व कप के इतिहास में लगातार दो शतक लगाने वाले शकिब अल हसन दूसरे बांग्लादेशी खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले साल 2015 के वर्ल्ड कप में महमदुल्लाह ने दो शतक लगातार लगाए थे। शाकिब ने इस वर्ल्ड कप में लगातार चार बार 50 से ज्यादा रन बनाए हैं, जो बांग्लादेश की टीम के लिए एक रिकॉर्ड है।
खेली चौथी सबसे बड़ी पारी
बता दें कि विश्व कप इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए शकिब अल हसन (124*) द्वारा खेली गई पारी चौथी सबसे बड़ी पारी है। उनसे आगे सचिन तेंदुलकर (127*) स्टीफन फ्लेमिंग (134*) और लहिरू थिरिमाने (139*) हैं।
सबसे बड़ी साझेदारी
शकिब अल हसन और लिटन दास के बीच हुई 189 रनों की साझेदारी 2019 वर्ल्ड कप में किसी भी विकेट के लिए अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है। इसके अलावा यह बांग्लादेश के लिए वर्ल्ड कप में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी भी है, दोनों ने मुशफिकुर रहीम और शकिब अल हसन (142 रन) की साझेदारी के रिकॉर्ड को तोड़ा है।