भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी दक्षिण अफ्रीका के दौरे से लौटते वक्त शमी 17 और 18 फरवरी को दुबई के होटल में रुके थे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने आज कोलकाता पुलिस को यह जानकारी दी। शमी की पत्नी हसीन जहां ने आरोप लगाया है कि शमी ने दुबई में इंग्लैंड के व्यापारी मुहम्मद भाई के कहने पर अलिसबा नामक एक पाकिस्तानी महिला से रुपये लिए थे।
BCCI confirmed to #Kolkata Police that Mohammed Shami stayed in the hotel in Dubai on 17th Feb and 18th Feb: Kolkata Police Sources
— ANI (@ANI) March 19, 2018
दूसरी ओर, कोलकाता पुलिस की एक टीम शमी की संपत्ति की जांच के लिए उत्तर प्रदेश के अमरोहा स्थित घर पर पहुंची। टीम यहां संपत्ति के बारे में शमी के परिजनों से जानकारी ली। इस बीच, शमी ने कहा कि वह और उनका परिवार जांच में पुलिस को पूरा सहयोग करेगा। उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी आधे आरोप भी साबित करने में विफल रही है। मैं यह देखना चाहता हूं कि वह कहां तक जाती है। उन्होंने कहा कि सात-आठ दिनों तक मैंने भी मामले को सुलझाने की कोशिश की पर उसने खुलेआम ऐसा करने से इनकार कर दिया। अब मेरे पास कानूनी प्रक्रिया अपनाने के अलावा कोई विकल्प नहीं रह गया है।
Kolkata Crime Branch arrived at Amroha earlier today to check the properties of cricketer Mohd Shami as a part of investigation of the case where his wife Hasin Jahan leveled allegations against him. pic.twitter.com/g7rLxXgLg7
— ANI UP (@ANINewsUP) March 19, 2018
गौरतलब है कि शमी की पत्नी ने उन पर कई बार शारीरिक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने और दूसरी महिलाओं से विवाहेत्तर संबंध रखने का आरोप लगाया है। इसके बाद क्रिकेटर पर आइपीसी की कई धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं। शमी ने कहा कि इस मामले का मेरे खेल से कोई लेना-देना नहीं है। यह मेरे करिअर को खत्म करने की साजिश है। उन्होंने कहा कि मैंने बीसीसीआइ से आग्रह किया है कि वह इस मामले की जांच जल्द शुरू करे ताकि मैं खुद को निर्दोष साबित कर प्रैक्टिस शुरू कर सकूं जिससे मेरा क्रिकेट प्रभावित नहीं हो।