Advertisement

कोहली की पसंद शास्त्री हो सकते हैं कोच

अनिल कुंबले के कोच पद से इस्तीफा देने के बाद से बहुत सारे नामों पर अटकलें थीं। टीम इंडिया के पूर्व निदेशक रवि शास्त्री का नाम आने के बाद लग रहा है कि जल्द ही तस्वीर साफ होगी।
कोहली की पसंद शास्त्री हो सकते हैं कोच

रवि शास्त्री ने एक बातचीत में स्वीकार किया है कि वह भारतीय क्रिकेट टीम के कोच पद के लिए आवेदन करेंगे। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली से विवाद बढ़ने के बाद अनिल कुंबले ने कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था। बहुत से चले नामों में टॉम मूडी, रिचर्ड पायबस, लालचंद राजपूत, डोडा गणेश के साथ-साथ दो लाइन का बायोडेटा भेजने वाले वीरेंद्र सहवाग भी आवेदन दे चुके हैं।    

अगर रवि शास्त्री आवेदन करते हैं तो जाहिर सी बात है उनका पलड़ा भारी रहेगा। इसकी वजह सिर्फ रवि शास्त्री का प्रोफाइल ही नहीं बल्कि कोहली की शास्त्री के प्रति पसंद भी है। कोहली कह भी चुके हैं कि रवि शास्त्री जैसा सहज रहते हैं वैसा कोई दूसरा नहीं रहता। कयास लगाए जा रहे हैं कि पहले बीसीसीआई ने आवेदन की तारीख 31 मई रखी थी जिसे बढ़ाकर 9 जुलाई कर दिया गया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad