गावस्कर ने एक टीवी चैनल से कहा कि जब भारत की टीम इंग्लैंड से हार गई थी, बीसीसीआई ने शास्त्री को निदेशक बनाया था। इसके बाद अचानक टीम का भाग्य बदल गया। ऐसे में जब शास्त्री ने कोच पद के लिए आवेदन किया है तो उन्हें मौका दिया जाना चाहिए।
शास्त्री अगस्त 2014 से लेकर जून 2016 तक टीम के निदेशक रहे। इस दौरान वर्तमान कप्तान विराट कोहली से लेकर अन्य खिलाड़ियों के साथ उनके काफी घनिष्ठ रिश्ते रहे। उनके कार्यकाल के दौरान भारत ने 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज जीती। इसके अलावा टीम विश्व कप (2015), टी 20 विश्व कप (2016) के सेमीफाइनल तक पहुंची। इतना ही नहीं, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट सीरीज में हराया और ऑस्ट्रेलया के खिलाफ टी 20 में भी जीत दर्ज की।
गौरततलब है कि कोच के लिए वीरेंद्र सहवाग, टॉम मूडी, वेंकटेश प्रसाद, रिचर्ड पायबस, डोडा गणेश, लालचंद राजपूत और फिस सिमंस ने भी आवेदन किया है। लेकिन आवेदन देने के बाद शास्त्री इस दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं। (एजेंसी)