दक्षिण अफ्रीका ने डुमिनी (67) और डिकाक (56) के बीच दूसरे विकेट की 8.1 ओवर में 77 रन की साझेदारी की मदद से आठ विकेट पर 196 रन बनाए। डुमिनी ने 44 गेंद की अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के मारे जबकि डिकाक ने रिटायर होने से पहले 33 गेंद का सामना करते हुए सात चौके और दो छक्के जड़े।
भारतीय टीम इसके जवाब में शिखर धवन (73) और सुरेश रैना (41) के बीच चौथे विकेट की 94 रन की साझेदारी के बावजूद तीन विकेट पर 193 रन ही बना सकी। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 16 गेंद में नाबाद 31 और युवराज सिंह ने आठ गेंद में नाबाद 16 बनकार चार ओवर में 51 रन की अटूट साझेदारी की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
इस बीच अफगानिस्तान की टीम ने क्वालिफाइंग मुकाबले में जिम्बाब्वे को हराकर विश्व टी20 के मुख्य दौर में जगह बना ली है। मोहम्मद नबी की अगुआई में बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद अनुशासित गेंदबाजी से अफगानिस्तान ने आईसीसी विश्व टी20 के पहले राउंड के ग्रुप बी के एकतरफा मुकाबले में जिंबाब्वे को 59 रन से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज करते हुए सुपर 10 में जगह बनाई। नबी ने 32 गेंद में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 52 रन की पारी खेलने के अलावा शमीउल्लाह शेनवारी (43) के साथ 98 रन की साझेदारी भी की जिससे अफगानिस्तान ने छह विकेट पर 186 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
इसके जवाब में जिम्बाब्वे ने लेग स्पिनर राशिद खान (11 रन पर तीन विकेट) और हामिद हसन (11 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और टीम 19.4 ओवर में 127 रन पर ढेर हो गई। अफगानिस्तान की टीम इस तरह ग्रुप बी में सभी तीन मैच जीतकर छह अंक के साथ शीर्ष पर रहते हुए सुपर 10 में जगह बनाने में सफल रही जहां उसे ग्रुप एक में इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के साथ जगह मिली है। जिंबाब्वे तीन मैचों में दो जीत से चार अंक के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गया।
अफगानिस्तान ने टास जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया जिसके बाद सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद ने 23 गेंद में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 40 रन बनाकर टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई।