Advertisement

आखिरी टेस्ट ड्रा, दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज जीती

बारिश के कारण न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच आखिरी क्रिकेट टेस्ट के आखिरी दिन का खेल नहीं हो सका जिससे कीवी टीम श्रृंखला में बराबरी की जीत से वंचित रह गई। दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में पांच विकेट पर 80 रन से आगे खेलना शुरू किया। उसे न्यूजीलैंड को दोबारा बल्लेबाजी के लिये उतारने के लिये 95 रन और बनाने थे।
आखिरी टेस्ट ड्रा, दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज जीती

बारिश के कारण पहले चार दिन खेल बाधित हुआ और आखिरी दिन एक भी गेंद फेंकी नहीं जा सकी। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा , यह काफी निराशाजनक है। हम आखिरी दिन पूरी तैयारी के साथ उतरना चाहते थे।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad