काइल एबोट ने श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज को तीसरे ओवर में 59 के स्कोर पर पवेलियन भेजा। मेहमान टीम अपने कल के स्कोर में सिर्फ 41 रन जोड़कर 281 रन पर आउट हो गई।
कागिसो रबाडा ने 77 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि एबोट ने दो और केशव महाराज ने तीन विकेट चटकाये। इस साल की शुरूआत में नंबर वन रैंकिंग गंवाने वाली दक्षिण अफ्रीका अब लगातार तीसरी श्रृंखला जीतने की दहलीज पर है।
दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी छह विकेट पर 406 रन पर घोषित की थी जबकि श्रीलंका ने आज पांच विकेट पर 240 रन से आगे खेलना शुरू किया था।
दूसरा टेस्ट सोमवार से केपटाउन में शुरू होगा।
भाषा