आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेल रहे मिश्रा ने मीडिया सत्र के दौरान कहा, स्पिनर टी20 में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। रनों पर अंकुश लगाने के अलावा मैं हमेशा विकेट लेने की कोशिश करता हूं क्योंकि इससे विरोधी टीम पर दबाव बन सकता है।
उन्होंने कहा, टी20 में सफल होने के लिये एक स्पिनर के रूप में आपका हुनरमंद होना जरूरी है। हुनर से मेरा मतलब आपके पास वैरीएशन होना जरूरी है और आपको यह पता होना चाहिए कि इनका उपयोग कब करना है। इसलिए मुझे लगता है कि अगर आपके पास हुनर है तो आपकी सफलता की संभावना बढ़ जाएगी।
आफ स्पिनर जयंत यादव और बायें हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम ने भी मिश्रा की हां में हां मिलायी।
यादव ने कहा, पावर हिटिंग रोकने के लिये आपको हर चीज से वाकिफ होना होगा। आपका बल्लेबाज और परिस्थितियों से वाकिफ होना जरूरी है। आपको कम समय में खेल का आकलन करना होता है। टी20 में हर गेंद मैच जिता सकती है।
नदीम ने कहा, टी20 में सफल होने के लिये आपको अपनी सोच से भी बल्लेबाज को पीछे छोड़ना पड़ता है। लाइन और लेंथ काफी महत्वपूर्ण होती है। आपको हवा में बल्लेबाज को चकमा देने की जरूरत होती है क्योंकि वह हमेशा स्पिनरों के खिलाफ रन बनाने की सोचता है। जिस तरह से बल्लेबाज नये शॉट लेकर आते हैं उसी तरह से स्पिनरों को नयी गेंद इजाद करनी चाहिए जैसे कि कैरम बॉल।
भाषा