फिरोजशाह कोटला स्टेडियम कहां पड़ता है? जवाब मिलेगा दिल्ली। प्रदूषण वाली दिल्ली। अब स्टेडियम अगर दिल्ली में है और वहां मैच चल रहा हो तो जाहिर है वहां भी प्रदूषण का असर होगा। खिलाड़ी इस प्रदूषण से बचने के लिए क्या करेंगे? मास्क पहनेंगे।
दिल्ली के इस हाल ने क्रिकेट के इतिहास में शायद पहली बार खिलाड़ियों को मास्क पहनकर मैच खेलने पर मजबूर कर दिया है। श्रीलंका के खिलाड़ी मास्क पहनकर फील्डिंग कर रहे हैं। भारत-श्रीलंका के बीच तीसरे टेस्ट का आज दूसरा दिन है।
Some Sri Lankan players were seen playing wearing masks in the third test in #Delhi's Feroze Shah Kotla ground. Play was stopped for a brief period, but has resumed now. pic.twitter.com/KhsAqetRbO
— ANI (@ANI) December 3, 2017
इससे पहले श्रीलंका के खिलाड़ियों ने आज का मैच खेलने से मना कर दिया था। इसकी वजह से मैच 15 मिनट के लिए रुका रहा।
मैच के बीच में श्रीलंका के खिलाड़ियों ने भारतीय कप्तान विराट कोहली से कहा कि थोड़ी देर का ब्रेक ले लें। श्रीलंका के गेंदबाज लाहिरू गमागे के सीने में दर्द होने लगा था, जिसकी वजह से थोड़ी देर के लिए खेल रुका रहा।
सवाल ये है कि इस तरह की तस्वीर क्या भारत की छवि के लिए अच्छी है?
प्रदूषण जब चरम पर होता है तो लोग चिल्लाने लगते हैं लेकिन बाकी दिनों में ऐसे शांत होते हैं जैसे कि खतरा टल चुका है जबकि यह रोज किए जाने वाले प्रयासों से हल होने वाली चीज है। प्रदूषण एक दिन से ना तो पैदा हुआ है ना ही एक दिन में खत्म होेने वाला है।
अभी तो मैच प्रभावित हो रहा है आगे रोजमर्रा की हर चीज प्रभावित होगी।