विवाह कार्यक्रम में परिवार के सदस्यों और करीबी मित्रों ने शिरकत की जिसमें रैना के आईपीएल और टीम इंडिया के मित्र भी शामिल रहे। शुक्रवार रात हुए विवाह समारोह में आइसीसी के चेयरमैन एन श्रीनिवासन और भारत तथा चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी शामिल रहे।
रैना और फिलहाल नीदरलैंड में काम कर रहीं प्रियंका बचपन के दोस्त हैं। दोनों के परिवार भी लंबे समय से एक दूसरे के करीबी हैं। पता चला है कि प्रियंका के पिता गाजियाबाद में रैना के स्पोर्टस टीचर थे। राजनीतिक और मनोरंजन जगत की हस्तियों के अलावा साथी क्रिकेटरों ड्वेन ब्रावो, माइकल हसी और स्टीफन फ्लेमिंग ने भी विवाह कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
टेस्ट कप्तान विराट कोहली और उनकी महिला मित्र अनुष्का शर्मा ने बुधवार को सगाई कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। रैना का आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ अनुबंध है जिसे उनके विवाह के छह दिन बाद नौ अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरूआत करनी है।