बीसीसीआई ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ 20 अगस्त से शुरू होने वाली वनडे सीरीज और एकमात्र टी-20 के लिए 15 सदस्यों वाली टीम इंडिया घोषणा कर दी। इस बार युवराज सिंह को टीम जगह नहीं मिली है। उनकी जगह मनीष पांडे की टीम में शामिल किया गया है। इसके साथ ही टीम में कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर को जगह मिली है। शार्दुल ठाकुर के पास इस सीरीज में डेब्यू का मौका होगा। युवराज के अलावा सुरेश रैना को भी जगह नहीं मिली है। वहीं रवींद्र जडेजा, आर अश्विन और मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है।
India squad #SLvIND ODIs&T20I: Virat,Shikhar,Rohit,Rahul,Manish,Rahane, Kedar,MSD,Hardik, Axar, Kuldeep, Chahal, Bumrah,Bhuvneshwar, Shardul
— ANI (@ANI) August 13, 2017
बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 20 अगस्त को खेला जाएगा। दूसरा मैच 24 अगस्त, तीसरा 27 अगस्त, चौथा 31 अगस्त और पांचवां वनडे 3 सितंबर को खेला जाएगा।
वनडे और टी-20 के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धोनी (विकेट कीपर), केदार जाधव, मनीष पांडे, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर
 
                                                 
                             
                                                 
                                                 
                                                 
			 
                     
                    