Advertisement

दिल्ली को हराकर विदर्भ ने पहली बार किया रणजी ट्रॉफी पर कब्जा

रणजी ट्रॉफी के इतिहास में विदर्भ की टीम ने इतिहास रच दिया।टीम ने पहली बार रणजी के फाइनल में जगह बनाई और...
दिल्ली को हराकर विदर्भ ने पहली बार किया रणजी ट्रॉफी पर कब्जा

रणजी ट्रॉफी के इतिहास में विदर्भ की टीम ने इतिहास रच दिया।टीम ने पहली बार रणजी के फाइनल में जगह बनाई और पहली ही बार में खिताब पर कब्जा जमा लिया। फाइनल में विदर्भ की टीम ने दिल्ली को 9 विकेट से हराकर खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया।

विदर्भ ने गेंदबाज रजनीश गुरबानी की शानदार गेंदबाजी के बाद अक्षय वाडकर और वसीम जाफर की कमाल की बल्लेबाजी की बदौलत खिताब अपने नाम किया। विदर्भ को दिल्ली की ओर से दूसरी पारी में बनाए गए 280 रनों के आधार पर जीत के लिए 29 रनों की जरूरत थी, जिसे उसने एक विकेट के नुकसान पर 32 रन बनाकर हासिल कर लिया।

रजनीश गुरबानी ने हैट्रिक समेत लिए छह विकेट

अपने आठवें खिताब के लिए प्रयासरत दिल्ली ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 295 रन बनाए थे। इसमें धुव शोरे के 145 रन शामिल हैं। पहली पारी में विदर्भ के तेज गेंदबाज रजनीश गुरबानी ने हैट्रिक सहित छह विकेट लिए। फाइनल में हैट्रिक लगाने वाले वह रणजी के इतिहास के दूसरे गेंदबाज बने।

जवाब में विदर्भ ने अक्षय वाडकर के 133 रनों की बदौलत अपनी पहली पारी में 547 रन बनाकर 252 रनों की अहम बढ़त हासिल की। दिल्ली की टीम चौथे दिन सोमवार को अपनी दूसरी पारी में 280 रन बनाकर आउट हो गई। अक्षय वखारे ने चार और आदित्य सरवटे ने तीन विकेट लिए। विदर्भ को जीत के लिए 29 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उसने एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad